सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे एवं आसपास के क्षेत्र में डॉक्टर राहुल शर्मा (होम्योपैथिक फिजिशियन) का नाम अग्रिम है,
इनका क्लिनिक पीपलेश्वर महादेव मंदिर के पास, रोडवेज बस स्टैंड के पीछे, श्रीमाधोपुर में स्थित है.
डॉ राहुल शर्मा ने BHMS की डिग्री डॉ मदन प्रताप खुटेटा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर जयपुर से प्राप्त की है. पिछले 10 वर्ष से डॉ साहब अपनी सेवा यहां दे रहे है .
डॉ राहुल शर्मा एक अनुभवी, व्यवहार कुशल, सही सलाह देने वाले एवं मिलनसार डॉक्टर है, इनका उद्देश्य रोगी से सारे लक्षण जानकर उसका संपूर्ण ईलाज करना है.
इनके क्लिनिक पर रोगी से संपूर्ण लक्षण (शारीरिक, मानसिक) लेकर, उनका अच्छी तरह अध्ययन करके, रोगी का ईलाज किया जाता है, जिससे बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है.
डॉ राहुल शर्मा किडनी और पित्त की थैली की पथरी, पेट के रोग (कब्ज, गैस, एसिडिटी, जी मिचलाना, उल्टी होना, भूख नही लगना एवं कमजोर होना, पेट में अल्सर होना, आँतों में सूजन), महिलाओं के रोग, चर्म रोग (स्किन की बीमारिया), एलर्जी, बच्चों के रोग, गठिया, जोड़ों में दर्द, सूजन और सुन्नपन, गेहूं से एलर्जी (सिलियक डिजीज), माइग्रेन (पुराना सिर दर्द), बालों का टूटना, झड़ना (गंजापन), बालों की ग्रोथ (लंबाई) नही बढ़ना, बालों में डेंड्रफ एवं खुजली होना सहित अन्य सभी पुरानी जटिल बीमारियों का संपूर्ण तरीके से ईलाज करते है.
डॉक्टर राहुल का कहना है कि अगर रोगी बताए अनुसार नियमित रूप से लंबे समय तक दवाई लेता है, तो पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है.
डॉ साहब दवाई देने से पहले रोगी को दवाई लेने का तरीका, परहेज, दवाई देने के बाद शरीर में होने वाले परिवर्तन और सावधानियां भलीभांति समझाते है.
रोगी से परामर्श के दौरान उसमे आत्मविश्वास पैदा करते है ताकि दवाई का परिणाम जल्दी आए और रोगी जल्दी स्वस्थ हो जाए.
डॉक्टर राहुल शर्मा की बिजनेस डिटेल्स देखें
0 Comments