Combined Marriage Programme on 3rd April in Khandela
combined marriage programme on 3rd april in khandela, samuhik vivah sammelan, samuhik vivah sammelan khandela, sammelan me shadi, samaroh me shadi
खंडेला में तीन अप्रैल को 14वां सामूहिक विवाह सम्मेलन
मेघवंश जागृति संस्थान का 14वां सामूहिक विवाह सम्मेलन तीन अप्रैल को खंडेला में होगा। आयोजन से जुड़े डॉ. रणजीत मेहरानिया ने बताया कि इसमें अनुसूचित समाज के 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा।
संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मेहरानिया ने बताया कि संस्थान के तत्वावधान में अब तक सीकर, जयपुर व झुंझुनूं जिले में हुए 13 सम्मेलनों में 462 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है।
विवाह सम्मेलन के अंतर्गत 18 लाख 50 हजार रुपए का सरकारी अनुदान भी दिलाया गया है। साथ ही करीब 16 लाख 56 हजार रुपए की पत्रावली सरकार के स्तर पर लंबित है।
डॉ. मेहरानिया ने जून में खेतड़ी में अनुसूचित समाज का 15वां तथा नवंबर में नीमकाथाना में सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कराने की जानकारी दी।
संस्थान के महासचिव जेपी वर्मा, कोषाध्यक्ष हंसराज किलानिया, अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष सुभाषचंद सिंघल, जोड़ा निर्माण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल रलावता, उपाध्यक्ष हनुमान सहाय बुनकर, नेतराम राठी, पूरणमल, चिरंजीलाल किरोड़ी, गरीबाराम गुरारा, सुभाष गुरावा, राजेंद्र मेहरानिया व घासीराम आदि थे।
Source - Dainik Bhaskar
Link - https://epaper.bhaskar.com/detail/903117/231004535276/rajasthan/11012022/424/image/
0 Comments