govt girls college will start in shrimadhopur, govt college in shrimadhopur, girls college in shrimadhopur, rajkiya mahavidyalaya shrimadhop[ur
श्रीमाधोपुर में खुलेगा राजकीय गर्ल्स कॉलेज
बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा श्रीमाधोपुर को सरकारी गर्ल्स कॉलेज देने व श्रीमाधोपुर को कुम्भा राम लिफ्ट परियोजना नहर से जोड़ने की घोषणा पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसान महापंचायत के प्रदेश महामंत्री सुंदरलाल भावरियां सहित लोगों ने विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत व सीएम का आभार प्रकट किया।
श्रीमाधोपुर को पेयजल के लिए कुंभाराम लिफ्ट परियोजना
विधायक शेखावत व पूर्व पीसीसी सचिव बालेन्दु सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री को बालिका उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने व श्रीमाधोपुर को पेयजल के लिए कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से जोड़ने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
दोनों सौगात मिलने पर गुरुवार देर शाम को कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रक्षपालदास स्वामी, राकेश तिवाड़ी, मदन चौहान, पार्षद विजय सैनी, लक्ष्मीकांत, राजाराम मीणा, सुनील कुमार, कृष्ण मुरारी, शिवम शर्मा व पार्षद मनोज बिंवाल सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई।
0 Comments