रेवाड़ी श्रीमाधोपुर रींगस रूट पर चले लोकल पैसंजर ट्रेन - Local Passenger Trains for Shrimadhopur, इसमें डेली पैसेंजर्स की समस्याओं को बताया है।

Local Passenger Trains for Shrimadhopur

ब्रॉडगेज लाइन बनने के 10 साल बाद भी नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर और खासकर रेवाड़ी - नीमकाथाना - श्रीमाधोपुर - रींगस रूट आज भी जयपुर की लोकल पैसेंजर रेल के लिए तरस रहा है।

नीमकाथाना जिले के डाबला, मावंडा, भगेगा, कांवट, कचेरा और श्रीमाधोपुर कस्बों से दैनिक यात्रा करने वालो के लिए सुबह जयपुर जाने और शाम को वापस आने के लिए उपयुक्त समय पर कोई ट्रैन नहीं है जबकि मीटर गेज के समय इस रूट पर 3 जोड़ी पैसेंजर ट्रैन चलती थी।

इस रूट की एकमात्र ट्रैन 14705 /14706 (भिवानी - ढहर का बालाजी) दोपहर 12.20 बजे ढहर का बालाजी पहुँचती है जबकि वापसी में शाम 03.50 बजे प्रस्थान करती है।

साथ ही यह ट्रैन सभी छोटे स्टेशनो पर रूकती भी नहीं है जिस वजह से दैनिक यात्रियों, ऑफिस आने जाने वालों, विद्यार्थियों, अस्पताल जाने वालों को इस ट्रैन का पर्याप्त फायदा नहीं मिल रहा है।

रेलवे, रेवाड़ी नीमकाथाना जयपुर रूट पर सुबह शाम एक-एक जोड़ी नई पैसेंजर ट्रैन चला कर आम जनता को काफी राहत प्रदान कर सकता है।

एक तो रेलवे इस रूट पर नई ट्रैन नहीं चला रहा है, साथ ही जो चल रही हैं उनका समय भी रींगस और रेवाड़ी जंक्शन पर इस प्रकार निर्धारित कर रखा है जिससे लोगों को आगे की रेल सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।

पहले ट्रेन संख्या 14706 (भिवानी - डहर का बालाजी) का समय रेवाड़ी जंक्शन पर सालासर सुपरफास्ट (22422) के साथ मेल कर रहा था ताकि दिल्ली की ओर जाने के लिए कनेक्ट हो सके।

लेकिन जबसे जयपुर - अलवर - दिल्ली कैंट मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया गया, तो रेवाड़ी जंक्शन पर इस ट्रैन का समय शाम 8.35 बजे कर दिया, जबकि जोधपुर से आने वाली सालासर सुपरफास्ट का रेवाड़ी से प्रस्थान समय शाम 8.25 बजे है।

इस वजह से अब दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सालासर सुपरफास्ट ट्रैन नहीं मिल सकती।

Letter of Sumedhanand Saraswati

Letter of Sumedhanand Saraswati

इसी प्रकार इस रूट पर चलने वाली सुबह की लोकल पैसंजर ट्रेन 19621 (फुलेरा-रेवाड़ी पैसेंजर)  रेवाड़ी जंक्शन पर सुबह 8.15 बजे पहुँचती है, जबकि आश्रम सुपरफास्ट सुबह 08.02 बजे पर रेवाड़ी जंक्शन से दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है जिसकी वजह से यात्रिओं को कनेक्टिंग ट्रैन नहीं मिल पाती।

इसी तरह, श्री गंगानगर स्पेशल फेयर 04706 रींगस जंक्शन पर दोपहर 02.13  बजे पहुँचती है, लेकिन 19619 फुलेरा-रेवाड़ी लोकल पैसंजर दोपहर 02.00 बजे रींगस जंक्शन से प्रस्थान करती है।

सिर्फ 13 मिनट के लिए नीमकाथाना से नारनौल की तरफ जाने वाले यात्रियों को एक कनेक्टिंग ट्रेन से वंचित होना पड़ रहा है।

ट्रेन का सफर आरामदायक होने के साथ किफायती और कम समय का होता है। ट्रेन के द्वारा रींगस/ श्रीमाधोपुर/ नीमकाथाना से केवल 3-4 घंटे में दिल्ली पहुँचा जा सकता है, जबकि बसें 7-8 घंटे लगाती हैं और किराये में भी भारी अंतर है।

इसी प्रकार रींगस जंक्शन के पास खाटूश्याम जी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर स्थित है जहाँ दैनिक रूप से बहुत सए यात्री बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने आते हैं।

इन यात्रियों की वजह से दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली चेतक एक्सप्रेस (20473/20474) और अजमेर जनशताब्दी (12065/12066) ट्रेन में सप्ताहांत में बहुत भरी भीड़ रहती है और लोगों को यात्रा करने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

भारी भीड़ की वजह से लोगों को चेतक एक्सप्रेस में एक महीने पहले भी कन्फर्म टिकट नहीं मिलती और यात्रियों को मजबूरी में सामान्य टिकट के साथ या जनशताब्दी में बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती है। साथ ही पकडे जाने पर भारी ज़ुर्माना भरना पड़ता है।

इस सम्बन्ध में रेलवे, दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा ट्रैन चला कर इन रेलों की भीड़ कम कर सकता है।

इन दोनों के सम्बन्ध में जयपुर मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्रस्ताव भी बना कर भेज रखा है लेकिन उच्चाधिकारिओं और जनप्रतिनिधों के उदासीन रवैये के कारण ये ट्रैन आज तक नहीं चल पाई हैं।

Navarang Lal Khokhar
Mob No. 9694507263

Navarang Lal Khokhar