आकाश से ऐसे देखें उदयपुर - Helicopter Joy Ride in Udaipur in Hindi

आकाश से ऐसे देखें उदयपुर - Helicopter Joy Ride in Udaipur in Hindi, इसमें झीलों की नगरी उदयपुर में हेलीकॉप्टर राइड करने के बारे में जानकारी दी गई है।

Helicopter Joy Ride in Udaipur in Hindi

उदयपुर शहर अपनी प्राकृतिक सुन्दरता एवं झीलों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। अरावली की पहाड़ियों के बीच पिछोला और फतेहसागर नामक झील के किनारे पर बसा यह शहर आगंतुकों के मन को मोह लेता है।

उदयपुर के निकट कई झीलें होने की वजह से इसे झीलों की नगरी, पूर्व का वेनिस, राजस्थान का कश्मीर, व्हाईट सिटी, रोमांटिक सिटी आदि नामों से भी जाना जाता है।

उदयपुर में झीलों के किनारे पर बैठकर फुर्सत के पल बिताना, डूबते सूरज को देखना, झील के चारों तरफ मंद चाल से घूमने के साथ शहर के पार्कों एवं अन्य दर्शनीय स्थलों को निहारने से मन खुशी से भर उठता है।

लेकिन यह खुशी कई गुना और तब बढ़ जाती है जब हम इन सभी स्थलों को आकाश से देखकर महसूस करते हैं। शायद आपकी इसी खुशी को पूरा करने के लिए उदयपुर में शहर और झीलों के आकाशीय भ्रमण की शुरुआत हुई है।

उदयपुर में हेलीकॉप्टर की सवारी कहाँ से करें? - Where to take helicopter ride in Udaipur?


इस आकाशीय भ्रमण के लिए हेलिकॉप्टर राइड की शुरुआत हो चुकी है जिसे श्री मेवाड़ हेलिकॉप्टर सर्विसेज ने शुरू किया है। इस हेलिकॉप्टर राइड को जॉय राइड नाम से जाना जाता है।

इस जॉय राइड के लिए आपको टाइगर हिल्स की पहाड़ियों के बीच में प्रताप गौरव केंद्र के सामने स्थित मेवाड़ हेलिपैड तक पहुँचना होता है। यहाँ पर इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड के दो हेलिपैड बने हुए हैं जहाँ से जॉय राइड की शुरुआत होती है।

मेवाड़ हेलिपैड की उदयपुर रेलवे स्टेशन से दूरी लगभग 9 किलोमीटर है। यहाँ पर आप ऑटो, कार, बाइक आदि व्हीकल से आसानी से पहुँच सकते हैं।

उदयपुर में हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए टिकट की कीमत क्या है? - What is the ticket price for helicopter ride in Udaipur?


जॉय राइड में चार तरह के पैकेज बने हुए हैं जिनमे शुरूआती पैकेज का नाम एयर एडवेंचर टूर है और इसके लिए प्रति व्यक्ति 3250 रुपये की टिकट है। इस पैकेज में आपको 5 मिनट की एयर राइड मिलेगी जिसमे आपको फतेहसागर झील के ऊपर सैर करवाई जाएगी।


दूसरे पैकेज का नाम सीनिक अरावली टूर है और इसके लिए प्रति व्यक्ति 5500 रुपये की टिकट है। इस पैकेज में आपको 10 मिनट की एयर राइड मिलेगी जिसमें आपको फतेहसागर झील और सज्जनगढ़ पैलेस के साथ अरावली रेंज की सैर करवाई जाएगी।

तीसरे पैकेज का नाम उदयपुर लेक टूर है और इसके लिए प्रति व्यक्ति 7500 रुपये की टिकट है। इस पैकेज में आपको 15 मिनट की एयर राइड मिलेगी जिसमें आपको फतेहसागर झील, लेक पैलेस और जग मंदिर के साथ पिछोला झील की सैर करवाई जाएगी।

चौथे पैकेज का नाम सीनिक उदयपुर टूर है और इसके लिए प्रति व्यक्ति 12500 रुपये की टिकट है। इस पैकेज में आपको 30 मिनट की एयर राइड मिलेगी जिसमे आपको फतेहसागर झील, लेक पैलेस और जग मंदिर के साथ पिछोला झील और अरावली रेंज की सैर करवाई जाएगी।

इन सभी राइड्स में सभी तरह के टैक्स शामिल होने के साथ-साथ आपको 10 लाख रुपये का बीमा भी मिलता है। राइड के लिए श्री मेवाड़ हेलिकॉप्टर सर्विसेज की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है।

उदयपुर में हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए कहाँ संपर्क करें? - Where to contact for helicopter ride in Udaipur?


अधिक जानकारी के लिए आप श्री मेवाड़ हेलिकॉप्टर सर्विसेज की वेबसाइट www.mhsrides.com पर विजिट कर सकते हैं।

अगर आप उदयपुर भ्रमण पर आये हैं तो आपको एक बार उदयपुर की सुन्दरता को आकाश से भी निहारना चाहिए।

उदयपुर में हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए मैप लोकेशन - Map location for helicopter ride in Udaipur



उदयपुर में हेलीकॉप्टर की सवारी का वीडियो - Video of Helicopter ride in Udaipur



डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

नमस्ते! मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ और मेरी शैक्षिक योग्यता में M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS शामिल हैं। मुझे भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को करीब से देखना, उनके पीछे छिपी कहानियों को जानना और प्रकृति की गोद में समय बिताना बेहद पसंद है। चाहे वह किला हो, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरना, पहाड़ या झील, हर जगह मेरे लिए इतिहास और आस्था का अनमोल संगम है। इतिहास का विद्यार्थी होने की वजह से प्राचीन धरोहरों, स्थानीय संस्कृति और इतिहास के रहस्यों में मेरी गहरी रुचि है। मुझे खास आनंद तब आता है जब मैं कलियुग के देवता बाबा खाटू श्याम और उनकी पावन नगरी खाटू धाम से जुड़ी ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा पाता हूँ। इसके साथ मुझे अलग-अलग एरिया के लोगों से मिलकर उनके जीवन, रहन-सहन, खान-पान, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानना भी अच्छा लगता है। साथ ही मैं कई विषयों के ऊपर कविताएँ भी लिखने का शौकीन हूँ। एक फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे रोग, दवाइयाँ, जीवनशैली और हेल्थकेयर से संबंधित विषयों की भी अच्छी जानकारी है। अपनी शिक्षा और रुचियों से अर्जित ज्ञान को मैं ब्लॉग आर्टिकल्स और वीडियो के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 📩 किसी भी जानकारी या संपर्क के लिए आप मुझे यहाँ लिख

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने