चार लाइन की हिंदी कविताएँ - Four Line Poems in Hindi

चार लाइन की हिंदी कविताएँ - Four Line Poems in Hindi, इसमें अलग अलग मूड की चार लाइन की अनेक हिंदी कविताएँ शामिल की गई है।

Four Line Poems in Hindi

1. जब चाहिए था आपका साथ, साथ तो देते
मांगा था जब आपका हाथ, हाथ तो देते
मंजिल की तलाश तो मैं अकेले ही कर लेता
आप मंजिल पाने के हालात तो देते।

2. निर्णय लेने से पहले सोचते तो सही
कौन सही है, कौन गलत है, तोलते तो सही
शिकायत बिल्कुल भी नहीं होती आपसे अगर
आप कभी मेरे मन को टटोलते तो सही है।

3. मानता हूँ कि गलतियों का पुतला हूँ मैं,
नहीं कहता कि दूध का धुला हूँ मैं,
दाने की तलाश में निकला वो पंछी हूँ मैं,
जो ख्वाहिशों के लिए शिकार हो गया।

4. माना कि बड़ा मगरूर हूँ मैं
छोटी सी बात का बड़ा कसूर हूँ मैं
अगर तुम्हारा नजरिया होता सच्चाई भरा
जान जाते कि फिर भी बेकसूर हूँ मैं।

5. कई बार मन करता है कि ये दुनिया छोड़कर चला जाऊँ
क्या करूँ, उसका साथ निभाने की कसम जो खाई है
कैसे उसका भरोसा तोड़कर चला जाऊँ इस दुनिया से
जो सिर्फ मेरे भरोसे पर सब कुछ छोड़कर चली आई है।

6. साथ ना होकर भी लगे, जैसे हमेशा उसका साथ हो
सितारा बनकर राह दिखाए, चाहे जैसी अंधेरी रात हो
कितनी भी दूर रहे लेकिन, जरूरत के समय हमेशा
ऐसा लगे जैसे कंधे पर सहारा देता उसका हाथ हो।


7. जो गुजर गया उसे छोड़, अब तो नया आएगा
जो अब तक ना कर सका, शायद इस साल कर पायेगा
उम्मीद पर दुनिया कायम है मेरे दोस्त
खुद पर भरोसा रख, इस बार तेरा भी वक्त आएगा।

8. जब भी आपका मन उदास है
 ऐसे में टपरी की चाय बड़ी खास है
चाय के साथ बेफिक्र गपशप,
कभी ना भूलने वाला एहसास है।

9. सफर की शुरुआत है बचपन
सफर के अंत तक चलना चाहिए
जब भी कभी मौका मिले हमें
बच्चा बनकर जी लेना चाहिए।

10. जिंदगी है दो पल की
बाहर निकल कर दुनिया निहार ले
पता नहीं कौनसी साँस आखिरी है
कुछ दिन तो पहाड़ों में गुजार ले।

11. टपरी पर बैठकर चाय का प्याला
दोस्तों का साथ बनाता इसे मतवाला
चाय के साथ बेतुकी अल्हड़ गपशप
जीवन के सफर में लाती है उजाला।

12. सहारा छूटने पर जिंदगी ऐसे ही गोते खाती है
जैसे कोई कटी हुई पतंग आसमान में लहराती है
दोनों की ही किस्मत है अब ऊपरवाले के हाथों में
किसी को मंजिल मिलती है, कोई भटकती रह जाती है।

13. अगर ऐसे ही छलनी करते रहे नदियों का सीना
वो दिन दूर नहीं जब हो जाएगा मुश्किल जीना
तरस जाओगे बूंद-बूंद पानी के लिए एक दिन
नहीं मिलेगा पानी बहाना चाहे जितना पसीना।

14. जब हम बच्चों को पढ़ाएँगे ही नहीं मुगल
फिर कोई क्यों करेगा इनके बारे में गूगल
इस तरह हमने इनका अस्तित्व मिटा दिया
पुराना बदला लेकर इनको धूल चटा दिया।

15. वो सोचते हैं कि अकड़ उनमें बहुत है
हम सोचते हैं, कम तो हम भी नहीं हैं
धीरे धीरे ये किस्सा पुराना हो गया
इस तरह एक रिश्ता अफसाना हो गया।

16. दुनिया की बुरी नजरों से बचकर
जन्मदाता की छत्रछाया में छुपी थी
उसे क्या पता था कि ये कलयुग है
जिसमें रक्षक ही भक्षक बन जाता है।

17. आखिर आ ही गया है अब, उम्र का वो दौर
जिसमें है अकेलापन, और वीरानगी चारों ओर
तेरा साथ आज भी बाँधे रखता है मुझे
वरना अब तक टूट ही जाती पतंग की डोर।

18. चार दिन की जिंदगी में
चार लोगों की फिक्र कर करके
परलोक सुधारने, चारधाम यात्रा करके
चार कंधों पर सवार होकर निकल लिए।

19. सिस्टम की वजह से लोगों के घरों के चिराग बुझ गए
लेकिन वो फिर भी वो अपने स्वागत में बाजे बजवाते रहे
किसी के घर नहीं जला चूल्हा, किसी का छिन गया निवाला
ऐसी क्या मजबूरी थी साहब, जो आज ही पहननी थी माला।

20. प्यार में कोई बनता है शायर
तो कोई बनता है चित्तचोर
पत्नी ने जब आईफोन माँगा
तो पति बन गया चेन चोर।

21. ये क्या दौर है
ये क्या हो रहा है
जवानी में क्यों
नौजवान सो रहा है।

लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें। जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट भी हूँ इसलिए मैं लोगों को वीडियो और ब्लॉग के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारियाँ भी देता रहता हूँ। आप ShriMadhopur.com ब्लॉग से जुड़कर ट्रैवल और हेल्थ से संबंधित मेरे लेख पढ़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने