श्रीमाधोपुर की ताजा खबरें - Shri Madhopur News

श्रीमाधोपुर की ताजा खबरें - Shri Madhopur News, इसमें श्रीमाधोपुर कस्बे से संबंधित ताजा समाचारों की जानकारी दी गई है।

Shri Madhopur News

👉 श्रीमाधोपुर से गुजरेगा ग्रीन एक्स्प्रेस हाइवे

यह हाइवे नीमकाथाना में झिराना, गणेश्वर, मंगलपुरा, बाछड़ी खुर्द, प्रीतमपुरी, काँवट, लोहरवाड़ा, गढ़भोपजी, श्रीमाधोपुर, रींगस होते हुए गुजरेगा।

👉 श्रीमाधोपुर में नवीन महाविद्यालय और अजीतगढ़ से रींगस तक टू लेन सड़क

श्रीमाधोपुर बाईपास फोरलेन का होगा साथ ही बाईपास तिराहे से ब्रह्मचारी मोड़ तक डिवाइडर सहित फोर लेन सड़क बनेगी

👉 श्रीमाधोपुर में नवीन महाविद्यालय और अजीतगढ़ से रींगस तक टू लेन सड़क

वित्त मंत्री के तौर पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अपने बजट में कई घोषणाएं की, लेकिन 121 पेज के बजट भाषण में श्रीमाधोपुर का सिर्फ तीन बार नाम आया। बजट भाषण के पेज 24 पर बिंदु 15 के क्रम संख्या 169 में अजीतगढ़ से रींगस तक (वाया-श्रीमाघोपुर) टू लेन सड़क पक्के कंधे वाली (36 किमी) (श्रीमाधोपुर) (50 करोड़) की घोषणा की गई है। इस घोषणा में श्रीमाधोपुर शब्द दो बार आया। पेज 47 पर बिंदु 50 में नवीन महाविद्यालय श्रीमाधोपुर की घोषणा हुई।

👉 श्रीमाधोपुर शहर में सीवर लाइन के लिए 50 करोड़ रुपए मंजूर

👉 श्रीमाधोपुर शहर में बिछेगी 34 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन, 10 बेड का बनेगा आयुष चिकित्सालय

👉 श्रीमाधोपुर बनेगा सेटेलाइट सिटी

👉 श्रीमाधोपुर के लोगों की मांग कि श्रीमाधोपुर को सीकर जिले में रखा जाए या फिर अलग से जिला बनाया जाए

👉 श्रीमाधोपुर रोडवेज डिपो की दो नई बसें आज से चलेगी

👉 श्रीमाधोपुर रोडवेज डिपो को मिली 5 नई बसें

👉 चार निकायों में एक हजार करोड़ के काम होंगे, इनमें सीकर, खाटूश्यामजी, रींगस और श्रीमाधोपुर शामिल

👉 नीमकाथाना, खेतड़ी और श्रीमाधोपुर के लिए 20.56 करोड़ मंजूर


डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

नमस्ते! मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ और मेरी शैक्षिक योग्यता में M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS शामिल हैं। मुझे भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को करीब से देखना, उनके पीछे छिपी कहानियों को जानना और प्रकृति की गोद में समय बिताना बेहद पसंद है। चाहे वह किला हो, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरना, पहाड़ या झील, हर जगह मेरे लिए इतिहास और आस्था का अनमोल संगम है। इतिहास का विद्यार्थी होने की वजह से प्राचीन धरोहरों, स्थानीय संस्कृति और इतिहास के रहस्यों में मेरी गहरी रुचि है। मुझे खास आनंद तब आता है जब मैं कलियुग के देवता बाबा खाटू श्याम और उनकी पावन नगरी खाटू धाम से जुड़ी ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा पाता हूँ। इसके साथ मुझे अलग-अलग एरिया के लोगों से मिलकर उनके जीवन, रहन-सहन, खान-पान, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानना भी अच्छा लगता है। साथ ही मैं कई विषयों के ऊपर कविताएँ भी लिखने का शौकीन हूँ। एक फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे रोग, दवाइयाँ, जीवनशैली और हेल्थकेयर से संबंधित विषयों की भी अच्छी जानकारी है। अपनी शिक्षा और रुचियों से अर्जित ज्ञान को मैं ब्लॉग आर्टिकल्स और वीडियो के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 📩 किसी भी जानकारी या संपर्क के लिए आप मुझे यहाँ लिख

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने