खाटू श्याम बाबा के भजन - Khatu Shyam Bhajan

खाटू श्याम बाबा के भजन - Khatu Shyam Bhajan, इसमें खाटू श्याम बाबा की महिमा को गीत के रूप में गाए जाने वाले कर्णप्रिय भजनों का संग्रह है।

Khatu Shyam Bhajan


{tocify} $title={Table of Contents}

खाटू श्याम जी के भजन काफी पुराने समय से गाए जाते हैं। पहले ये भजन केवल ढूँढारी भाषा (आमेर राज्य में प्रचलित राजस्थानी भाषा) में ही होते थे लेकिन अब ये हिन्दी भाषा में भी गाए और सुने जाते हैं।

यहाँ पर हम श्याम बाबा के लिए गाए जाने वाले कुछ भजन उनके लीरिक्स के साथ दे रहे हैं ताकि आप इन्हें सुनने के साथ-साथ आसानी से समझ भी सके।

1. श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा भजन लिरिक्स - Shyam Baba, Mere Shyam Baba bhajan lyrics


श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तों के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

खाटू में रहते हो तुम, कलियुग के भगवान हो
शीश का दान देकर, सबसे तुम महान हो
खाटू नगरी में तेरा धाम बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तों के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

बिगड़ी बनाने वाले, तीन बाण धारी हो
देवों के देव जिसकी, नीले की सवारी हो
तेरा करें सब गुणगान बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तों के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

खाटू में आते हैं दुनिया के थके हरे
शीश के दानी तुम हो, हारे के सहारे
हार को जीत में बदल दो बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तों के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

रींगस से आते हैं जो, पैदल दरबार में
शीश झुकाकर मांगे, जो भी सरकार से
भरते हैं झोली बिना दाम बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तों के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

जय श्री श्याम


लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। मैं अक्सर किसी किले, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरने, पहाड़, झील आदि के करीब चला जाता हूँ। मुझे अनजाने ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी देने के साथ ऐसी छोटी कविताएँ लिखने का भी शौक है जिनमें कुछ सन्देश छिपा हो। इसके अलावा, एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे डिजीज, मेडिसिन्स, लाइफस्टाइल और हेल्थकेयर आदि के बारे में भी जानकारी है। अपनी शिक्षा और शौक की वजह से जो कुछ भी मैं जानता हूँ, मैं उसकी जानकारी ब्लॉग आर्टिकल और वीडियो के माध्यम से सभी को देता रहता हूँ। आप ShriMadhopur.com ब्लॉग से जुड़कर मेरे आर्टिकल पढ़ सकते हैं, साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @ShriMadhopurWeb पर फॉलो भी कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने