राजस्थान में जयपुर के अलावा भी है हवामहल - Hawa Mahal Jaisamand

राजस्थान में जयपुर के अलावा भी है हवामहल - Hawa Mahal Jaisamand, इसमें जयसमंद झील के पास पहाड़ी पर महाराणा जयसिंह द्वारा बनवाए हवामहल की जानकारी है।

Hawa Mahal Jaisamand

क्या आपको पता है कि राजस्थान में जयपुर के विश्वप्रसिद्ध हवामहल के अलावा एक और हवामहल है? यह हवामहल इंसानों द्वारा एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मीठे पानी की झील के किनारे पर एक पहाड़ी के ऊपर बना हुआ है और जयपुर के हवामहल से भी पुराना है।

घनी हरियाली और झील के किनारे पहाड़ पर होने के कारण इस महल में ठंडी हवा काफी तेजी से अंदर आती है इसलिए इसे हवामहल कहा जाता है। राजा और राजपरिवार के लोग यहाँ पर गर्मियों में आया करते थे।

इस महल का निर्माण 17वीं शताब्दी के अंत में महाराणा जय सिंह ने जयसमंद झील के निर्माण के साथ करवाया था।

उस समय इस महल का नाम जयमंदिर था जो तोरण के नाम से भी जाना जाता था। समय के साथ इसका नाम बदलकर हवामहल हो गया।

इस महल के निर्माण का उद्देश्य पहाड़ के ऊपर से जयसमंद झील की खूबसूरती को निहारने के साथ इसके निर्माण की याद को ताजा रखना था।

एक किवदंती के अनुसार ऐसा भी माना जाता है कि इस महल का निर्माण महाराणा जय सिंह ने अपने एक घुड़सवार को इनाम देने के लिए करवाया था। दरअसल इस घुड़सवार ने महाराणा की चुनौती को स्वीकार करके  एक घाटी को जम्प करके पार किया था।



डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

नमस्ते! मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ और मेरी शैक्षिक योग्यता में M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS शामिल हैं। मुझे भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को करीब से देखना, उनके पीछे छिपी कहानियों को जानना और प्रकृति की गोद में समय बिताना बेहद पसंद है। चाहे वह किला हो, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरना, पहाड़ या झील – हर जगह मेरे लिए इतिहास और आस्था का अनमोल संगम है। इतिहास का विद्यार्थी होने की वजह से प्राचीन धरोहरों, स्थानीय संस्कृति और इतिहास के रहस्यों में मेरी गहरी रुचि है। मुझे खास आनंद तब आता है जब मैं कलियुग के देवता बाबा खाटू श्याम और उनकी पावन नगरी खाटू धाम से जुड़ी ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा पाता हूँ। एक फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे रोग, दवाइयाँ, जीवनशैली और हेल्थकेयर से संबंधित विषयों की भी अच्छी जानकारी है। अपनी शिक्षा और रुचियों से अर्जित ज्ञान को मैं ब्लॉग आर्टिकल्स और वीडियो के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 📩 किसी भी जानकारी या संपर्क के लिए आप मुझे यहाँ लिख सकते हैं: ramesh3460@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने