Haare Ka Sahara Shyam Bhajan, इसमें हारे का सहारा श्याम नामक भजन के माध्यम से खाटू वाले श्याम बाबा के लिए एक भक्ति गीत के लीरिक्स दिए गए हैं।
हारे का सहारा श्याम भजन के बोल - Lyrics of Haare Ka Sahara Shyam Bhajan
हारे का सहारा श्याम,
तेरा नाम है सबसे महान
खाटू धाम में बसता है तू
करता भक्तों का कल्याण।
हारे का सहारा श्याम,
तेरा नाम है सबसे महान
जब जब टूटी आस मेरी
जब हर राह लगे वीरान
तेरी चौखट पर आकर बाबा
मिल गया जीवन का ज्ञान।
नीले घोड़े वाले बाबा
तू है दीनों की पहचान
डोर पकड़ ली तेरे चरणों की
अब तू ही मेरी मुस्कान।
हारे का सहारा श्याम,
तेरा नाम है सबसे महान
शीश झुकाऊँ दर पे तेरे
आँखों में विश्वास अपार
साँसों में बस नाम तेरा
श्याम तू ही मेरा संसार।
जो भी आया खाली झोली
भर गया उसका अरमान
सच्चे मन से जो भी पुकारे
उसका रखता है तू मान।
हारे का सहारा श्याम
तेरा नाम है सबसे महान
ना धन माँगूँ, ना यश चाहूँ
बस चरणों में दे दे स्थान
हर पल तेरी भक्ति में बीते
यही है मेरी पहचान।
खाटू की गलियों में गूँजे
श्याम नाम की मधुर तान
डोल उठे मन, झूमे तन
जब दिख जाए तेरा स्थान।
कलयुग का तू देव कहलाए
सब पर रखता है तू ध्यान
श्याम प्रभु की जय हो बाबा
गाता रहे ये हिन्दुस्तान।
हारे का सहारा श्याम
तेरा नाम है सबसे महान
हारे का सहारा श्याम
तेरा नाम है सबसे महान
खाटू धाम में बसता है तू
करता भक्तों का कल्याण।
हारे का सहारा श्याम भजन का वीडियो - Video of Haare Ka Sahara Shyam Bhajan
अस्वीकरण (Disclaimer):
इस भजन की समस्त रचनात्मक सामग्री रमेश शर्मा की मौलिक रचना है। भजन में व्यक्त विचार, भावनाएँ और दृष्टिकोण लेखक के स्वयं के हैं। इस रचना की किसी भी प्रकार की नकल, पुनर्प्रकाशन या व्यावसायिक उपयोग लेखक की लिखित अनुमति के बिना वर्जित है।
Tags:
Bhajan
