Khatu Ke Shyam Bhajan, इसमें खाटू के श्याम नामक भजन के माध्यम से खाटू श्याम बाबा की नगरी खाटू धाम के बारे में एक भक्ति गीत के लीरिक्स दिए गए है।
खाटू के श्याम भजन के बोल - Lyrics of Khatu Ke Shyam Bhajan
हारे के सहारे, श्याम हमारे
खाटू धाम पधारे, श्याम हमारे
खाटू नगरी पुकारे, आओ श्याम प्यारे
रनक-झनक घुँघरू बोले, तेरे दर पे दुलारे
मंदिर तेरो सुंदर लागे, उजियारी हर साँस में
श्याम नाम की महिमा, भक्तों की हर आस में
बोलो श्याम, खाटू के श्याम
जग में छाया तेरा ही नाम
श्याम रंग में रँग दे बाबा
मन को कर दे गुलजार
खाटू में बजे श्याम का डंका
भक्तन का तू है सरताज
श्याम मेरे साँवरे सरकार
दे दर्शन आज
तेरे दर की राह दिखाए, भक्तों का सैलाब
श्याम थारी छवि निराली, छा जाए गुलाब
श्याम सरोवर की पावन वेला, मन को दे आराम
खाटू शहर की गली-गली में गूँजे, तेरा ही नाम
रोते आए जो भी तेरे धाम
हँसते लौटे श्याम के नाम
कर्म करे तू पल में पूरे
तेरा नहीं जवाब
तेरी शरण में जो भी आया
उसका बेड़ा पार
बोलो श्याम, बोलो श्याम
खाटू वाले श्याम
जो माँगे दे दे सरकार
ये है दाता महान
श्याम तेरी लीला अपार
तेरी मूरत मन के पास
खाटू धाम की शान है बाबा
भक्तन का उजियास
श्याम, श्याम, श्याम, श्याम
खाटू वाले श्याम
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम
खाटू के श्याम भजन का वीडियो - Video of Khatu Ke Shyam Bhajan
अस्वीकरण (Disclaimer):
इस भजन की समस्त रचनात्मक सामग्री रमेश शर्मा की मौलिक रचना है। भजन में व्यक्त विचार, भावनाएँ और दृष्टिकोण लेखक के स्वयं के हैं। इस रचना की किसी भी प्रकार की नकल, पुनर्प्रकाशन या व्यावसायिक उपयोग लेखक की लिखित अनुमति के बिना वर्जित है।
Tags:
Bhajan
