गुलाबो सपेरा - भारत की पहली ग्राफिक एनिमेशन बायोपिक - Gulabo Sapera Graphic Animation Biopic Short Film

गुलाबो सपेरा - भारत की पहली ग्राफिक एनिमेशन बायोपिक - Gulabo Sapera Graphic Animation Biopic Short Film, इसमें गुलाबों सपेरा की जिंदगी दिखाई गई है।

Gulabo Sapera Graphic Animation Biopic Short Film

अपनी कला की वजह से पूरे विश्व में राजस्थान का नाम करने वाली विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना (Kalbelia Dancer) पद्मश्री गुलाबो सपेरा की जिंदगी पर आधारित भारत की पहली ग्राफिक एनिमेशन बायोपिक शॉर्ट फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।

फिल्म के द्वारा एक महिला के जन्म से शुरू हुए संघर्षों को बताया गया है कि कैसे उसने पैदा होते ही मौत को मात देकर अनपढ़, खानाबदोश होने के बावजूद अपने जज्बे से विश्व प्रसिद्ध कलाकार बनकर पद्मश्री जैसा सम्मान पाया।

फिल्म में गुलाबों सपेरा की मेहनत और लगन से मिली सफलता को दिखाने के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ के साथ महिला सशक्तिकरण जैसे विषय को भी छुआ गया है।

इस फिल्म को महाराष्ट्र के छोटे गाँवों से आने वाले प्रोफेसर राजेंद्र वसंत खैरनार और केतन मधुकर देवरे ने मिलकर बनाया है। ये दोनों एनिमेशन विशेषज्ञ होने के साथ-साथ इसके निर्माता निर्देशक भी हैं।

इन्होंने 20 सालों तक कई यूनिवर्सिटीज में एनिमेशन पढ़ाने और इस एरिया में काम करने के बाद समाज को संदेश देने के लिए सामाजिक रूप से संवेदनशील विषय पर यह अनोखी एनिमेशन फिल्म बनाई है।

यह फिल्म पूरी तरह से ग्राफिक्स और एनिमेटेड होते हुए भी कार्टून फिल्म से अलग है। पूरी फिल्म में हाथ से बनाई गई डिजिटल इमेजेज और पेंटिंग्स का उपयोग किया गया है।

यह एनिमेशन बायोपिक फिल्म 13 मार्च 2025 को YouTube पर रिलीज़ की जा रही है जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Ketraj Fine Art Gallery के YouTube चैनल को फॉलो कर सकते हैं।



लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

नमस्ते! मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ और मेरी शैक्षिक योग्यता में M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS शामिल हैं। मुझे भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को करीब से देखना, उनके पीछे छिपी कहानियों को जानना और प्रकृति की गोद में समय बिताना बेहद पसंद है। चाहे वह किला हो, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरना, पहाड़ या झील – हर जगह मेरे लिए इतिहास और आस्था का अनमोल संगम है। इतिहास का विद्यार्थी होने की वजह से प्राचीन धरोहरों, स्थानीय संस्कृति और इतिहास के रहस्यों में मेरी गहरी रुचि है। मुझे खास आनंद तब आता है जब मैं कलियुग के देवता बाबा खाटू श्याम और उनकी पावन नगरी खाटू धाम से जुड़ी ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा पाता हूँ। एक फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे रोग, दवाइयाँ, जीवनशैली और हेल्थकेयर से संबंधित विषयों की भी अच्छी जानकारी है। अपनी शिक्षा और रुचियों से अर्जित ज्ञान को मैं ब्लॉग आर्टिकल्स और वीडियो के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 📩 किसी भी जानकारी या संपर्क के लिए आप मुझे यहाँ लिख सकते हैं: ramesh3460@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने