मेले के समय रींगस से खाटू श्याम जी कैसे जाएँ? - Ringas Se Khatu Shyam Kaise Jayen?

मेले के समय रींगस से खाटू श्याम जी कैसे जाएँ? - Ringas Se Khatu Shyam Kaise Jayen? इसमें मेले के समय रींगस से खाटू श्याम जी जाने का रास्ता बताया है।

Ringas Se Khatu Shyam Kaise Jayen


आजकल शनिवार, रविवार और सरकारी छुटियों के दिन खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।

हर महीने की एकादशी और द्वादशी को खाटू श्याम जी का मेला भरता है जिस वजह से इन दो दिनों के लिए खाटू में हर तरफ लोग ही लोग दिखाई देते हैं।

ऐसे ही कई बार रींगस से खाटू जाने वाला रोड ट्रैफिक जाम के चलते कई-कई घंटो के लिए बंद हो जाता है। लोग कई घंटे तक जाम में फँस जाते हैं।

इसके साथ जब फाल्गुन में लक्खी मेला भरता है उस समय रींगस से खाटू श्याम जी मार्ग पर वाहन बंद कर दिए जाते हैं और इस रास्ते को केवल पदयात्रियों के लिए ही खोला जाता है। 

इन सभी स्थितियों में आपको रींगस से खाटू जाने वाले इस रास्ते की जगह दूसरे रास्ते से जाना चाहिए ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से बचा जा सके।

इस दूसरे रास्ते से जाने के लिए आपको रींगस-सीकर रूट पर रींगस से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर ठीकरिया से आगे मंढा मोड़ तक जाना होगा।

मंढा मोड़ से मंढा गाँव होते हुए खाटू श्याम जी जाया जा सकता है। रींगस से मंढा मोड़ होते हुए खाटू श्याम जी जाने की दूरी लगभग 27 किलोमीटर है।

लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें। जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट भी हूँ इसलिए मैं लोगों को वीडियो और ब्लॉग के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारियाँ भी देता रहता हूँ। आप ShriMadhopur.com ब्लॉग से जुड़कर ट्रैवल और हेल्थ से संबंधित मेरे लेख पढ़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने