बैधनाथ महादेव के प्राचीन मंदिर का चमत्कारी शिवलिंग - Baidhnath Mahadev Mandir Zawar in Hindi, इसमें जावर के बैधनाथ महादेव मंदिर की जानकारी दी है।
{tocify} $title={Table of Contents}
उदयपुर के पास जावर कस्बा अपने ऐतिहासिक और आर्थिक महत्व की वजह से पूरे भारत में प्रसिद्ध है। प्राचीन काल में इसमें जैन मंदिरों के साथ कई शिव मंदिर थे जिनमें बैधनाथ, सोमनाथ, खांडल और नीलकंठ आदि मुख्य थे।
जावर में टीडी नदी के एक किनारे पर जावर माता मंदिर और दूसरे किनारे पर महादेव का एक प्राचीन मंदिर है जिसे बैधनाथ महादेव या सोमेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है।
इस मंदिर के सामने जावर ऐनिकट है जिसके ऊपर एक पैदल पुल बना हुआ है। बारिश के मौसम में जब यह नदी बहती है तब इस पुल के जरिए मंदिर तक जाया जाता है।
बारिश के मौसम में इस पुल पर से नदी का बड़ा सुंदर नजारा दिखता है। यहाँ से जावर माता और बैधनाथ महादेव मंदिर एक साथ दिखाई देते हैं।
बैधनाथ महादेव मंदिर की विशेषता और इतिहास - Features and history of Baijnath Mahadev Temple
बैधनाथ महादेव मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर के सामने दो छोटे मंदिर बने हुए हैं। ये मंदिर भगवान गणेश और कार्तिकेय के हैं जिनमें इनकी काले पत्थर से बनी मूर्ति विराजमान है।
महादेव के मुख्य मंदिर को 12 वीं शताब्दी के आसपास का बना हुआ माना जाता है जिसमें गर्भगृह, सभामंडप और अर्धमंडप मौजूद है।
अर्धमंडप के नीचे मौजूद दरवाजे से मदिर में प्रवेश करने के बाद 16 खंभों पर टिका हुआ सभामंडप है जिसमें नंदी विराजमान है। नंदी के सामने ही गर्भगृह है।
मंदिर के गर्भगृह के बाहर के दोनों स्तंभों पर शिलालेख उत्कीर्ण है जिनमें से एक महाराणा उदय सिंह के समय का बताया जाता है।
गर्भगृह की द्वार शाखा के ऊपरी भाग यानी ललाट पर भगवान गणेश के साथ पूरी द्वारा शाखा पर देवी देवताओं की प्रतिमाएँ उत्कीर्ण है।
गर्भगृह की सतह थोड़ी नीची है जिसके अंदर प्राचीन शिवलिंग विराजमान है। इस शिवलिंग के बारे में कहा जाता है कि यह स्वयंभू है और गर्भगृह के नीचे की चट्टान का ही एक हिस्सा है।
इस शिवलिंग की पूजा अर्चना मंदिर के निर्माण के पहले से ही हो रही है। दरअसल यह शिवलिंग इस जगह पर मंदिर के बनने से पहले से ही मौजूद था।
बैधनाथ महादेव मंदिर कैसे जाएँ? - How to reach Baidhanath Mahadev Temple?
अब हम बात करते हैं कि बैधनाथ महादेव मंदिर कैसे जाएँ?
बैधनाथ महादेव मंदिर, जावर माता मंदिर के पास में ही मौजूद है। यह मंदिर उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर उदयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 35 किलोमीटर दूर अरावली की घनी पहाड़ियों के बीच में बना हुआ है। यहाँ पर आप कार या बाइक से जा सकते हैं।
मंदिर तक बहुत बढ़िया सड़क बनी हुई है। बैधनाथ महादेव मंदिर तक जाने के लिए आपको उदयपुर रेलवे स्टेशन से उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर लगभग 30 किलोमीटर दूर लेफ्ट साइड में टीडी बस स्टैन्ड तक जाना होगा।
इसके बाद टीडी बस स्टैन्ड से जावर रोड़ पर लगभग ढाई किलोमीटर आगे जाने पर लेफ्ट टर्न लेना है। इस लेफ्ट टर्न से टीडी नदी को पार करके नदी के बगल से चलते हुए ऐनिकट के ऊपर बने पैदल पुल को पार करके मंदिर तक जाना है।
आज के लिए बस इतना ही, उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। कमेन्ट करके अपनी राय जरूर बताएँ।
इस तरह की नई-नई जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें। जल्दी ही फिर से मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए धन्यवाद, नमस्कार।
बैधनाथ महादेव मंदिर की मैप लोकेशन - Map Location of Baidhnath Mahadev Mandir
बैधनाथ महादेव मंदिर का वीडियो - Video of Baidhnath Mahadev Mandir
बैधनाथ महादेव मंदिर की फोटो - Photos of Baidhnath Mahadev Mandir
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Tourism