आम खाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान - Precautions before eating mango

आम खाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान - Precautions before eating mango, इसमें आम खाने से पहले बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई है।

Precautions before eating mango

आम खाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे जरूरी बात यह है कि आम खाने से पहले इसे लगभग एक घंटे तक पानी में रखना चाहिए। ऐसा करने से इसमें मौजूद vitamins और minerals का शरीर में absorption बढ़ जाता है।

दरअसल आम में फाइट‍िक एसिड (phytic acid) नाम का ingredient होता है जो कैल्शियम, आयरन, जिंक जैसे मिनरल्स और एंटीऑक्‍सीडेंट्स का हमारे शरीर में absorption कम कर देता है जिसके कारण हमारे शरीर में इनकी कमी हो सकती है।

अगर हम आम को पानी में भिगो कर रखते हैं तो ये फाइट‍िक एसिड पानी में घुलकर बाहर निकल जाता है। यही कारण है जिसकी वजह से पुराने समय में आम खाने से पहले हमेशा पानी में भ‍िगोकर रखा जाता था।

दूसरा आम को पानी में भिगोकर रखने से इसके ऊपर लगे पेस्‍ट‍िसाइड और गंदगी भी साफ हो जाती है। साथ ही आम का छिलका नरम हो जाता है और इसकी मिठास भी बढ़ जाती है। आम को गर्म तासीर का माना जाता है। पानी में भिगोकर रखने से इसकी गर्मी निकल जाती है।

इसके अलावा आम को खाने के साथ नहीं खाना चाहिए। अगर इसे भूखे पेट खाएं तो यह ज्यादा फायदेमंद रहता है।
आम में मौजूद पोषक तत्व कुछ दवाओं के metabolism पर असर डालते हैं इसलिए अगर आप ब्लड और अस्थमा से संबंधित दवाइयाँ ले रहे हैं तो आपको आम की मात्रा और इन दवाओं के बारे में अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श लेना चाहिए।



लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

अस्वीकरण (Disclaimer)

आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं, इसमें दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है, इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। आलेख में दी गई स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें। जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट भी हूँ इसलिए मैं लोगों को वीडियो और ब्लॉग के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारियाँ भी देता रहता हूँ। आप ShriMadhopur.com ब्लॉग से जुड़कर ट्रैवल और हेल्थ से संबंधित मेरे लेख पढ़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने