बारिश के मौसम में उदयपुर का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट - Tidi Dam

बारिश के मौसम में उदयपुर का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट - Tidi Dam, इसमें उदयपुर के जावर माइन्स एरिया में मौजूद टीडी बाँध के बारे में जानकारी दी गई है।

Tidi Dam

उदयपुर शहर के पास टीडी डेम एक बड़ा ही सुंदर पिकनिक स्पॉट है जो बारिश के मौसम में हर किसी की पसंदीदा जगह बन जाता है। इस मौसम में यहाँ की पहाड़ियाँ सघन हरी होकर बहुत मनोरम हो जाती है।

बारिश में जब यह ओवर फ्लो हो जाता है तब इसमें से बहता पानी एक झरने का रूप ले लेता है। इस समय इसकी खूबसूरती इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि पूरा उदयपुर यहाँ पर पिकनिक मनाने आ जाता है।

चारों तरफ पहाड़ियों से घिरे 67 फीट ऊँचे टीडी डैम का निर्माण हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने 1976 में करवाया था। इसकी पाल की लंबाई 750 फीट है। इस बाँध से जावर की खदानों को पानी की आपूर्ति होती है।

टीडी डैम में पानी की आवक टीडी नदी के द्वारा होती है। उदयपुर के पास काय और कुंडाल एरिया में अच्छी बारिश होने से इस नदी में पानी आता है।

टीडी डैम छलकने के बाद ये पानी जावर माता मंदिर के पास बने जावर एनीकट से होता हुआ सोम कमला आंबा बाँध में चला जाता है। सोम कमला डैम में जाने से पहले इस पानी को रोककर जयसमंद रोड़ पर मौजूद डाया डैम को भरने की योजना पर काम चल रहा है।

इसके अनुसार टीडी नदी से डाया डैम को भरने के लिए सिंघटवाड़ा (Seengatwara) गाँव में एक ऐनिकट बनाकर पानी को डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए 4 किलोमीटर लंबी टनल और 3 किलोमीटर लंबी नहर बनेगी।

डीटी डैम उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर टीडी मोड़ से राइट साइड में कुछ किलोमीटर आगे जाने पर आता है। उदयपुर रेलवे स्टेशन से टीडी डैम की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है।

टीडी डैम तक जाने के लिए बढ़िया सड़क बनी हुई है। आप यहाँ पर अपनी बाइक या कार से जा सकते हैं लेकिन बारिश के मौसम में घनी हरियाली के बीच बाइक से जाने का मजा ही कुछ और है।



डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

नमस्ते! मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ और मेरी शैक्षिक योग्यता में M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS शामिल हैं। मुझे भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को करीब से देखना, उनके पीछे छिपी कहानियों को जानना और प्रकृति की गोद में समय बिताना बेहद पसंद है। चाहे वह किला हो, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरना, पहाड़ या झील – हर जगह मेरे लिए इतिहास और आस्था का अनमोल संगम है। इतिहास का विद्यार्थी होने की वजह से प्राचीन धरोहरों, स्थानीय संस्कृति और इतिहास के रहस्यों में मेरी गहरी रुचि है। मुझे खास आनंद तब आता है जब मैं कलियुग के देवता बाबा खाटू श्याम और उनकी पावन नगरी खाटू धाम से जुड़ी ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा पाता हूँ। एक फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे रोग, दवाइयाँ, जीवनशैली और हेल्थकेयर से संबंधित विषयों की भी अच्छी जानकारी है। अपनी शिक्षा और रुचियों से अर्जित ज्ञान को मैं ब्लॉग आर्टिकल्स और वीडियो के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 📩 किसी भी जानकारी या संपर्क के लिए आप मुझे यहाँ लिख सकते हैं: ramesh3460@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने