जंगल के बीच दुनिया का सबसे अनोखा चतुर्मुखी शिवलिंग - Amrakh Mahadev Mandir Udaipur in Hindi

जंगल के बीच दुनिया का सबसे अनोखा चतुर्मुखी शिवलिंग - Amrakh Mahadev Mandir Udaipur in Hindi, इसमें राजा अंबरीश के अमरख महादेव मंदिर की जानकारी है।

Amrakh Mahadev Mandir Udaipur

आज हम आपको अरावली की पहाड़ियों के बीच घनी हरियाली में मौजूद भोलेनाथ के एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे राजा से सन्यासी बने अंबरीश ऋषि ने बनवाया था।

वैसे तो यह मंदिर दो-ढाई हजार साल पुराना बताया जाता है लेकिन प्रामाणिक रूप से इसे 12वी शताब्दी का माना जाता है।

उदयपुर में अंबेरी और चीरवा घाटी के पास के जंगल में मौजूद यह प्राचीन मंदिर, अमरख महादेव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। 

एक ऊँचे चबूतरे पर पंचायतन शैली में भोलेनाथ का मंदिर है जिसके किसी समय तीन प्रवेश द्वार हुआ करते थे। मंदिर के गर्भगृह में सफेद पत्थर का चतुर्मुखी शिवलिंग मौजूद है।

शिवलिंग के चार मुखों में से एक, शिव मुख पर गणेश, कार्तिकेय और गौरी माता विराजमान है। शिवलिंग पर इन तीनों के विराजमान होने की वजह से ये प्रतिमा विश्व में सबसे अनोखी और एकमात्र मानी जाती है।

गर्भगृह के सामने की तरफ चबूतरे पर नंदी की प्राचीन प्रतिमा विराजमान है। नंदी के पास ही एक कलात्मक स्तम्भ का निचला आधा हिस्सा मौजूद है।

यह तोड़ा हुआ स्तम्भ मुस्लिम शासकों द्वारा मंदिर को खंडित किये जाने का प्रमाण है। गर्भगृह में प्रवेश के लिए चारों दिशाओं में दरवाजे बने हैं। 

इन दरवाजों में से एक दरवाजा अर्धमंडप के जरिए सभामंडप से जुड़ा हुआ है। मंदिर का सभामंडप स्तंभों पर टिका हुआ है।

पहले इस सभामंडप के गुंबद में सात मातृकाएँ मौजूद थी जिनमें से अब केवल छः ही हैं। ये मौजूद छः मातृकाएँ कौमारी, वैष्णवी, वाराही, इंद्राणी, पार्वती और चामुंडा हैं।


सभामंडप के पास एक किनारे पर माताजी का छोटा मंदिर बना हुआ है। बताया जाता है कि पुराने समय में शिव मंदिर के सभी कोनों पर छोटे देवालय बने हुए थे।

मंदिर के पास में दो कुंड हैं जिनमें एक बड़ा और दूसरा छोटा है। इन दोनों कुंडों में से छोटे कुंड को गंगा कुंड कहा जाता है और इसे गंगा जी का पाया माना जाता है।

ऐसा माना जाता है कि इस कुंड में साक्षात गंगा नदी बहती है जिसकी वजह से इसमें पूरे साल पानी भरा रहता है। कहते हैं कि गंगाजी की वजह से ये कुंड आज तक कभी भी सूखा नहीं है।

इन दोनों कुंडों में कछुए, मछलियाँ और दूसरे कई तरह के जलीय जीव रहते हैं। गंगा कुंड के पास में ही एक और मंदिर है जिसमें शिवलिंग और हनुमानजी विराजमान हैं।

अमरख महादेव मंदिर परिसर में कई जगह पर काफी सारे हवन कुंड मौजूद हैं जो श्रद्धालुओं के हवन करने के काम में आते हैं। मंदिर के एक तरफ साधु सन्यासियों के रहने के साथ उनका धूणा बना है।

अमरख महादेव मंदिर का इतिहास - History of Amarakh Mahadev Temple


अगर हम अमरख महादेव मंदिर के इतिहास के बारे में बात करें तो ये मंदिर दो ढाई हजार साल पुराना बताया जाता है। 

ऐसा बताया जाता है कि उस समय अपने सांसारिक सुखों को त्यागकर आए राजा अंबरीश इस जगह पर शिवलिंग स्थापित करके भोलेनाथ की पूजा आराधना किया करते थे।

कहते हैं कि अंबरीश अपनी तपस्या के बल पर रोजाना गंगा नदी से जल लाकर भोलेनाथ का अभिषेक किया करते थे।

इनकी आस्था और भक्ति से गंगा माता इतनी ज्यादा खुश हुई कि वो मंदिर के पास के कुंड में जलधारा के रूप में प्रकट हो गई। गंगाजी की वजह से ही इस कुंड को गंगा कुंड कहा जाता है।

अपनी तपस्या और सिद्धियों की वजह से राजा अंबरीश राजा न रहकर अमर ऋषि के नाम से प्रसिद्ध हुए और महादेव का यह मंदिर उनके नाम से अमरख महादेव कहलाया।

अमरख महादेव लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व - Amarakh Mahadev Leopard Conservation Reserve


अमरख महादेव एरिया में तेंदुओं की काफी ज्यादा भरमार है जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने 7 अक्टूबर 2023 को अमरख महादेव लैपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व की अधिसूचना जारी की थी।

7000 हेक्टेयर में फैले इस रिजर्व एरिया के चारों तरफ 68 किलोमीटर लंबी और छः फीट ऊँची दीवार बनाने के साथ शाकाहारी जीवों के लिए 100 हेक्टेयर एरिया में ग्रासलैंड बनाया जाएगा।

इस कंजर्वेशन रिजर्व एरिया में लैपर्ड सफारी के लिए 33 किलोमीटर, 20.5 किलोमीटर और 53.5 किलोमीटर लंबाई के तीन पेट्रोलिंग ट्रेक भी बनाए जाएँगे।

अमरख महादेव मंदिर कैसे जाएँ? - How to reach Amarakh Mahadev Temple?


अब हम बात करते हैं कि अमरख महादेव मंदिर कैसे जाएँ? महादेव का यह मंदिर उदयपुर में नाथद्वारा रोड़ पर पहाड़ियों के बीच चीरवा घाटी के पास जंगल में बना हुआ है।

उदयपुर रेलवे स्टेशन से इस मंदिर तक की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। उदयपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर तक जाने के लिए आपको नाथद्वारा रोड़ पर फूलों की घाटी जाने वाले रास्ते से कुछ पहले लेफ्ट साइड में तोरण द्वार से होकर जाना है।

यह तोरण द्वार अमरख महादेव मंदिर जाने के लिए प्रवेश द्वार है। इस तोरण द्वार से मंदिर की दूरी लगभग 600 मीटर है।

आज के लिए बस इतना ही, उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। कमेन्ट करके अपनी राय बताएँ।

इस तरह की नई-नई जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें। जल्दी ही फिर से मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए धन्यवाद, नमस्कार।

अमरख महादेव मंदिर की मैप लोकेशन - Map Location of Amrakh Mahadev Mandir



अमरख महादेव मंदिर का वीडियो - Video of Amrakh Mahadev Mandir



डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

नमस्ते! मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ और मेरी शैक्षिक योग्यता में M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS शामिल हैं। मुझे भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को करीब से देखना, उनके पीछे छिपी कहानियों को जानना और प्रकृति की गोद में समय बिताना बेहद पसंद है। चाहे वह किला हो, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरना, पहाड़ या झील – हर जगह मेरे लिए इतिहास और आस्था का अनमोल संगम है। इतिहास का विद्यार्थी होने की वजह से प्राचीन धरोहरों, स्थानीय संस्कृति और इतिहास के रहस्यों में मेरी गहरी रुचि है। मुझे खास आनंद तब आता है जब मैं कलियुग के देवता बाबा खाटू श्याम और उनकी पावन नगरी खाटू धाम से जुड़ी ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा पाता हूँ। एक फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे रोग, दवाइयाँ, जीवनशैली और हेल्थकेयर से संबंधित विषयों की भी अच्छी जानकारी है। अपनी शिक्षा और रुचियों से अर्जित ज्ञान को मैं ब्लॉग आर्टिकल्स और वीडियो के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 📩 किसी भी जानकारी या संपर्क के लिए आप मुझे यहाँ लिख सकते हैं: ramesh3460@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने