उदयपुर की सबसे लंबी जिपलाइन के साथ एडवेंचर - Chirwa Ghati Zipline Udaipur in Hindi, इसमें उदयपुर के चीरवा में फूलों की घाटी के बारे में जानकारी दी है।
आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ जो अरावली की घनी वादियों के बीच में है और यहाँ पर रंग बिरंगे फूलों के अलावा कई तरह की एडवेंचर ऐक्टिविटीज होती हैं।
उदयपुर में चीरवा घाटी में मौजूद इस जगह को फूलों की घाटी कहते हैं जो किसी समय उदयपुर से नाथद्वारा जाने वाले हाइवे का हिस्सा हुआ करती थी।
बाद में जब चीरवा घाटी में पहाड़ को काटकर टनल के जरिए नया रास्ता बनाया गया तब इस पुराने रास्ते को फूलों की घाटी के रूप में विकसित कर दिया गया।
अब इस जगह पर महात्मा गाँधी स्मृति वन उद्यान यानी फूलों की घाटी के रूप में एक एडवेंचर पार्क मौजूद है जिसमें स्विंग झूला, स्काई साईकिलिंग, वॉल क्लाईम्बिंग और जिप लाइन जैसी कई तरह की ऐक्टिविटीज शामिल हैं।
घने जंगल के बीच में मौजूद इस जगह पर काफी संख्या में पैन्थर्स के साथ कई दूसरे जंगली जानवर और पक्षी भी मौजूद हैं।
यह पार्क एक सड़क के किनारे-किनारे काफी ज्यादा दूरी में फैला हुआ है जिसके एक तरफ गहरी खाई है। इसमें ज्यादातर जगह पर कई किस्म के फूलों के पौधे लगे हुए हैं जिस वजह से इसे फूलों की घाटी नाम से भी जाना जाता है।
पार्क में कई जगह पर झोपड़ियाँ बनी है जो छाया देने के अलावा व्यू पॉइंट का भी काम करती है। जिपलाइन के पास मौजूद गौरैया व्यू पॉइंट से पूरी घाटी का सुंदर नजारा होता है।
पार्क में नेस्ट और रिंग ऑफ फायर जैसे सेल्फी पॉइंट बने हैं जहाँ आप यहाँ की यादों को शानदार सेल्फी के माध्यम से हमेशा के लिए सहेज कर ले जा सकते हैं।
हरी भरी घाटी के बीच में से उदयपुर नाथद्वारा सड़क पर दौड़ता ट्रेफिक एक अलग ही अहसास कराता है। जब आप स्काई साईकिलिंग, स्विंग झूले और जिप लाइन का मजा लेते हो तब घाटी और हाईवे का एक अलग ही दृश्य नजर आता है।
पार्क में प्रवेश के लिए गेट पर बने टिकट काउन्टर पर टिकट लेनी होती है। अगर आपको कोई एडवेंचर ऐक्टिविटी करनी है तो उसके लिए अलग से टिकट लेनी पड़ती है।
इस जगह पर बाली जैसा स्विंग झूला है जिसकी ऊँचाई 40 फीट है। इस झूले को उदयपुर स्विंग झूला कहा जाता है जिसकी टिकट 150 रुपए है।
इसके साथ 150 मीटर लंबी स्काई साईकिलिंग करने के लिए वन वे 100 रुपए और टू वे 150 रुपए चुकाने पड़ते हैं। वॉल क्लाईम्बिंग और ऊँट की सवारी का टिकट 50 रुपए का है।
यहाँ का एक विशेष आकर्षण यहाँ की 700 मीटर लंबी जिपलाइन है जो उदयपुर की सबसे लंबी जिपलाइन है। ये जिपलाइन इस घाटी के एक छोर से शुरू होकर दूसरे छोर पर समाप्त होती है।
इस जिपलाइन के लिए आपको 300 रुपए चुकाने होते हैं। जिपलाइन पॉइंट के नीचे घाटी वाले पहाड़ के अंदर से गुजरती टनल बड़ी आकर्षक लगती है।
जिपलाइन पॉइंट से कुछ आगे ऐतिहासिक चीरवा दरवाजा बना हुआ है जो रियासत काल में नाथद्वारा की तरफ से आने वालों के लिए मुख्य द्वार हुआ करता था।
अब इस दरवाजे को पैन्थर गैलेरी में बदल दिया गया है जिसमें पैन्थर्स की तस्वीरों के साथ इनके बारे में जानकारी दी गई है।
इस जगह पर महाराणा राजसिंह और औरंगजेब की सेना के बीच में युद्ध भी हुआ था। यहाँ पर दरवाजे से जुड़ा प्राचीन परकोटा भी है जो अंबेरी के जंगलों में काफी दूर तक मौजूद है।
पार्क में एंट्री गेट से आगे जाने पर राइट साइड में वन्य जीव दीर्घा भवन मौजूद है जिसमें जंगली जानवरों, पक्षियों और पैड़ पौधों के बारे में जानकारी दी गई है।
चीरवा घाटी जिपलाइन कैसे जाएँ? - How to reach Chirwa Ghati Zipline?
अब हम बात करते हैं कि फूलों की घाटी कैसे जाएँ? यह जगह उदयपुर नाथद्वारा हाईवे पर अंबेरी एरिया की चीरवा घाटी में है। उदयपुर रेलवे स्टेशन से इसके एंट्री गेट दूरी लगभग 15 किलोमीटर है।
उदयपुर रेलवे स्टेशन से फूलों की घाटी तक जाने के लिए आपको सुखेर से आगे अमरख महादेव वाली रोड़ से थोड़ा आगे लेफ्ट साइड में पहाड़ी के ऊपर की तरफ ढीकली रोड़ पर जाना है।
आगे पार्क का एंट्री गेट आता है। पार्क के इस गेट से जिपलाइन पॉइंट की दूरी लगभग सवा तीन किलोमीटर है। जिपलाइन पॉइंट से आगे लगभग 200 मीटर दूर चीरवा गेट मौजूद है।
अगर आपको उदयपुर के पास जंगली एरिया में किसी घाटी के किनारे घूमना है और साथ में कुछ एडवेंचर ऐक्टिविटीज के मजे भी लेना है तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।
आज के लिए बस इतना ही, उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। कमेन्ट करके अपनी राय बताएँ।
इस तरह की नई-नई जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें। जल्दी ही फिर से मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए धन्यवाद, नमस्कार।
चीरवा घाटी जिपलाइन की मैप लोकेशन - Map Location of Chirwa Ghati Zipline
चीरवा घाटी जिपलाइन का वीडियो - Video of Chirwa Ghati Zipline
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Tourism-In-Rajasthan
