उदयपुर में बायोडायवर्सिटी के साथ एडवेंचर का मजा - Mewar Biodiversity Park, इसमें उदयपुर के अंबेरी में मौजूद मेवाड़ जैव विविधता पार्क की जानकारी दी है।
उदयपुर में अंबेरी के गमधर एरिया में एक जैव विविधता पार्क है जो पहले गमधर जैव विविधता पार्क के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क कहा जाता है।
इस पार्क में कई तरह के पक्षियों के अलावा पैंथर, हाइना, गीदड़, साँप, छिपकलियाँ, तितलियाँ, मकड़ियाँ, नीलगाय, मेंढ़क आदि रहते हैं।
घने जंगल के बीच 165 हैक्टयर एरिया में फैले हुए इस जैव विविधता पार्क की शुरुआत 2016 में हुई थी। पार्क के मुख्य दरवाजे पर टिकट लेकर अंदर जाना होता है।
पार्क में पीकॉक ट्रेल, चंदन ट्रेल और पैन्थर ट्रैक बना हुआ है जहाँ पर इनके नाम से संबंधित चीजें मौजूद हैं। यहाँ पर आप काफी सारे मोर और सुगंधित चंदन के पेड़ देख सकते हैं। पैन्थर ट्रैक पर लगभग सवा किलोमीटर आगे जाने पर पुरोहितों का तालाब आ जाता है।
पार्क में बरगद, आम और महुआ के प्राचीन पेड़, पहाड़ी पर वॉच टावर के रूप में व्यू पॉइंट, पेड़ों पर मचान आदि मौजूद हैं। यहाँ पर आप 100 मीटर लंबी जिपलाइन ऐक्टिविटी के मजे भी ले सकते हैं।
पार्क के चिल्ड्रन जोन में कई तरह की एडवेंचर ऐक्टिविटीज होती हैं जिनमें झूले, स्पाइडर वॉल, निंजा ब्रिज, बैम्बू ब्रिज, वॉल क्लाइम्बिंग, ट्री वाक आदि शामिल हैं।
चिल्ड्रन जोन के पास में ही 5 हेक्टेयर एरिया में फैला हुआ बटर फ्लाई पार्क बना हुआ है जो राजस्थान का पहला तितली पार्क है। इस पार्क में कई प्रजातियों की रंग बिरंगी तितलियाँ मौजूद हैं।
पार्क की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक ऐसी तितली है जो पूरे भारत में इस जगह के अलावा और कही नहीं पाई जाती है।
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Tourism-In-Rajasthan
