फूलों की घाटी में है उदयपुर की सबसे लंबी जिपलाइन - Chirwa Ghati Zip Line Udaipur

फूलों की घाटी में है उदयपुर की सबसे लंबी जिपलाइन - Chirwa Ghati Zip Line Udaipur, इसमें उदयपुर की चीरवा घाटी में एडवेंचर ऐक्टिविटीज की जानकारी है।

Chirwa Ghati Zip Line Udaipur

उदयपुर की चीरवा घाटी में महात्मा गाँधी स्मृति वन उद्यान मौजूद है जो कई प्रकार के फूल लगे होने के कारण फूलों की घाटी के नाम से मशहूर है।

पहाड़ी के ऊपर सड़क के किनारे-किनारे लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबाई में फैले इस पार्क के एक तरफ गहरी घाटी है।

चीरवा घाटी टनल बनने से पहले यह उदयपुर से नाथद्वारा जाने वाली सड़क हुआ करती थी जिसे अब फूलों की घाटी के रूप में विकसित कर दिया गया है।

अब इस जगह पर घनी हरियाली के बीच एक एडवेंचर पार्क मौजूद है जिसमें स्विंग झूला, स्काई साईकिलिंग, वॉल क्लाईम्बिंग और जिप लाइन जैसी कई तरह की ऐक्टिविटीज शामिल हैं।

पार्क में नेस्ट और रिंग ऑफ फायर जैसे सेल्फी पॉइंट बने हैं जहाँ आप यहाँ की यादों को शानदार सेल्फी के माध्यम से हमेशा के लिए सहेज कर ले जा सकते हैं।

हरी भरी घाटी के बीच में से उदयपुर नाथद्वारा सड़क पर दौड़ता ट्रेफिक एक अलग ही अहसास कराता है। जब आप स्काई साईकिलिंग, स्विंग झूले और जिप लाइन का मजा लेते हो तब घाटी और हाईवे का एक अलग ही दृश्य नजर आता है।

यहाँ पर उदयपुर की सबसे लंबी जिपलाइन है जिसकी लंबाई 700 मीटर है। ये जिपलाइन घाटी के एक छोर से शुरू होकर दूसरे छोर पर समाप्त होती है।

जिपलाइन पॉइंट से कुछ आगे ऐतिहासिक चीरवा दरवाजा बना हुआ है जो रियासत काल में नाथद्वारा की तरफ से आने वालों के लिए मुख्य द्वार हुआ करता था।

महाराणा राजसिंह के समय इस दरवाजे पर उनका औरंगजेब की सेना से युद्ध हुआ था। यहाँ पर दरवाजे से जुड़ा प्राचीन परकोटा भी है जो अंबेरी के जंगलों में काफी दूर तक बना हुआ है।



लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। मैं अक्सर किसी किले, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरने, पहाड़, झील आदि के करीब चला जाता हूँ। मुझे अनजाने ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी देने के साथ ऐसी छोटी कविताएँ लिखने का भी शौक है जिनमें कुछ सन्देश छिपा हो। इसके अलावा, एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे डिजीज, मेडिसिन्स, लाइफस्टाइल और हेल्थकेयर आदि के बारे में भी जानकारी है। अपनी शिक्षा और शौक की वजह से जो कुछ भी मैं जानता हूँ, मैं उसकी जानकारी ब्लॉग आर्टिकल और वीडियो के माध्यम से सभी को देता रहता हूँ। आप ShriMadhopur.com ब्लॉग से जुड़कर मेरे आर्टिकल पढ़ सकते हैं, साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @ShriMadhopurWeb पर फॉलो भी कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने