एक साथ सात झरनों वाला भड़क महादेव - Bhadak Mahadev Seven Waterfall Bijoliya

एक साथ सात झरनों वाला भड़क महादेव - Bhadak Mahadev Seven Waterfall Bijoliya, इसमें भीलवाड़ा के बिजोलिया के पास सात झरनों वाले भड़क झरने की जानकारी दी है।

Bhadak Mahadev Seven Waterfall Bijoliya

भीलवाड़ा के बिजोलिया एरिया में मानगढ़ की पहाड़ियों में जंगल के बीच भड़क महादेव के नाम से एक ऐसा प्राकृतिक झरना बहता है जिसमें एक ही जलधारा से सात झरने बहते हैं, जिस वजह से इसे सेवन वाटरफॉल भी कहा जाता है।

साल में सात महीने तक बहने वाला यह झरना 400 फीट चौड़ी जगह में जब सात भागों में बँटकर 30 फीट ऊँचाई की चट्टानों से नीचे गिरता है तब इसका नजारा देखने लायक होता है।

झरने के नीचे चट्टान के बीच में एक जगह पर प्राकृतिक शिवलिंग मौजूद है जिसका अभिषेक झरने के पानी से होता रहता है। सावन के महीने में इस जगह पर शिव भक्तों का जमावड़ा लग जाता है।

यह झरना दूसरे झरनों की तरह खतरनाक नहीं है क्योंकि झरने के गिरने के बाद लगभग साढ़े तीन सौ फीट का एक समतल प्लेटफॉर्म है जिसमें कहीं भी गिरने की संभावना नहीं है।


सुरक्षित और सुंदर होने की वजह से इस जगह पर भीलवाड़ा के आसपास के एरिया के साथ जयपुर और मध्य प्रदेश तक के लोग घूमने के लिए आते हैं।

तीखी और मानगढ़ की पहाड़ियों में फैले जंगल के छोटे-छोटे नालों से इकट्ठा होकर पानी चट्टानों से गिरकर इस झरने का निर्माण करता है। झरने से गिरने के बाद यह पानी उंवली नदी पर बने 23 फीट भराव क्षमता वाले जैतगढ़ या जैतपुरा बाँध में जाता है।

झरने के चारों तरफ घना जंगल है जिसमें पैंथर, भालू, लाेमड़ी, नीलगाय, जंगली बिल्ली, सियार जैसे जंगली जानवर रहते हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन विभाग अब इस जगह पर लव कुश वाटिका का निर्माण करवा रहा है।

भड़क महादेव झरने की लोकेशन - Location of Bhadak Mahadev Waterfall



भड़क महादेव झरने का वीडियो - Video of Bhadak Mahadev Waterfall



लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें। जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट भी हूँ इसलिए मैं लोगों को वीडियो और ब्लॉग के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारियाँ भी देता रहता हूँ। आप ShriMadhopur.com ब्लॉग से जुड़कर ट्रैवल और हेल्थ से संबंधित मेरे लेख पढ़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने