राजस्थान में अरावली पर्वतमाला का सबसे ऊँचा झरना - Bheel Beri Waterfall

राजस्थान में अरावली पर्वतमाला का सबसे ऊँचा झरना - Bheel Beri Waterfall, इसमें राजस्थान का दूध सागर कहे जाने वाले भील बेरी झरने के बारे में जानकारी है।

Bheel Beri Waterfall

Image Credit - Google Map

मारवाड़ और मेवाड़ की सीमा यानी राजसमंद और पाली जिले की सीमा पर भील बेरी नाम का एक ऐसा झरना है जिसे राजस्थान में अरावली पर्वतमाला का सबसे ऊँचा झरना माना जाता है।

इस झरने के आसपास के एरिया में भील जनजाति की अधिकता होने के कारण इसे भील और इसके पास एक बेरी यानी कुआँ होने के कारण इसे भील बेरी कहा जाता है।

इस जगह को राजस्थान का दूध सागर भी कहते हैं क्योंकि अरावली की वादियों में 182 फीट की ऊँचाई से नीचे गिरते हुए झरने का सफेद पानी ऐसे लगता है जैसे आसमान से दूध की धारा बह रही है।

बारिश के मौसम में एक बार शुरू होने के बाद यह झरना लगभग दो महीने तक बहता रहता है। इस समय ऐसा लगता है जैसे आप दार्जिलिंग या मेघालय में आ गए हैं।

झरने में राजसमंद जिले के देवगढ़ एरिया की पहाड़ियों से इकट्ठा होकर पानी आता है और झरने से पानी बहकर पाली जिले के टेनिया डेम (टीनिया बांध) में जाता है।

घने जंगल में स्थित इस झरने को वन विभाग ने राजसमंद जिले के रावली टॉडगढ़ अभयारण्य (Rauli Todgarh Wildlife Sanctuary) में शामिल कर रखा है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर यह पाली जिले की भगाेड़ा ग्राम पंचायत में आता है।


जैव विविधता से समृद्ध इस जंगल में कई औषधीय पौधों के साथ ढोक के पेड़ों की भरमार है। साथ ही इसमें स्लॉथ बीयर, तेंदुआ, जंगली सूअर, चार सींग वाले मृग, हाइना, रूडी मैन्गोज, सांभर, ग्रे जंगल फाउल, रेड स्परफाउल जैसे जंगली जानवर भी पाए जाते हैं।

झरने के पास चट्टान पर लंबी पतली चोंच वाले गिद्धों (Indian Vultures) और मधुमक्खियों का निवास है। आपको बता दें कि ये गिद्ध भारत में डाइक्लोफेनाक (Diclofenac) दवा के कारण अब लुप्तप्राय से हो गए हैं।

भील बेरी का यह झरना भील बेरी ईको टूरिज्म साइट के अंदर है। इस झरने तक जाने के लिए हमें पाली भीलवाड़ा रोड़ पर खामली (कामली) घाट और करमाल के बीच भील बेरी ईको टूरिज्म साइट के गेट तक जाना है।

अंदर जाने के लिए वन विभाग से टिकट लेना पड़ता है। अंदर लगभग पाँच किलोमीटर लंबे टेढ़े-मेढ़े रास्ते से होकर झरने तक जाना होता है।

भील बेरी झरने की लोकेशन - Location of Bheel Beri Waterfall



भील बेरी झरने का वीडियो - Video of Bheel Beri Waterfall




डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

नमस्ते! मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ और मेरी शैक्षिक योग्यता में M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS शामिल हैं। मुझे भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को करीब से देखना, उनके पीछे छिपी कहानियों को जानना और प्रकृति की गोद में समय बिताना बेहद पसंद है। चाहे वह किला हो, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरना, पहाड़ या झील – हर जगह मेरे लिए इतिहास और आस्था का अनमोल संगम है। इतिहास का विद्यार्थी होने की वजह से प्राचीन धरोहरों, स्थानीय संस्कृति और इतिहास के रहस्यों में मेरी गहरी रुचि है। मुझे खास आनंद तब आता है जब मैं कलियुग के देवता बाबा खाटू श्याम और उनकी पावन नगरी खाटू धाम से जुड़ी ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा पाता हूँ। एक फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे रोग, दवाइयाँ, जीवनशैली और हेल्थकेयर से संबंधित विषयों की भी अच्छी जानकारी है। अपनी शिक्षा और रुचियों से अर्जित ज्ञान को मैं ब्लॉग आर्टिकल्स और वीडियो के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 📩 किसी भी जानकारी या संपर्क के लिए आप मुझे यहाँ लिख सकते हैं: ramesh3460@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने