उदयपुर की रंग सागर और कुम्हारिया तालाब झील - Rang Sagar and Kumhariya Talab Lake

उदयपुर की रंग सागर और कुम्हारिया तालाब झील - Rang Sagar and Kumhariya Talab Lake, इसमें पिछोला और स्वरूप सागर झील के बीच मौजूद दो झीलों की जानकारी है।

Rang Sagar and Kumhariya Talab Lake

उदयपुर की रंग सागर और कुम्हारिया तालाब झील आपस में जुड़ी होने के साथ-साथ स्वरूप सागर और पिछोला झील से जुड़कर शहर की सुंदरता में चार चाँद लगाती हैं।

अगर हम सरसरी तौर पर देखें तो रंग सागर, कुम्हारिया तालाब और स्वरूप सागर, तीनों पिछोला झील का ही एक हिस्सा लगती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। ये तीनों पिछोला से जुड़ी होने के बावजूद भी उससे अलग हैं।

रंग सागर झील एक तरफ स्वरूप सागर, दूसरी तरफ चांदपोल दरवाजे की तरफ पिछोला और तीसरी तरफ अंबापोल की तरफ कुम्हारिया तालाब से जुडी है।

यह झील पिछोला और स्वरूपसागर को आपस में जोड़ती है। इस झील पर परशुराम घाट काफी प्रसिद्ध घाट है।

रंग सागर और स्वरूप सागर के बीच में एक पुलिया बनी हुई है जो पन्नाधाय रोड़ को अम्बामाता मंदिर रोड़ से जोड़ती है।

इस झील का निर्माण सत्रहवीं शताब्दी में मेवाड़ के प्रधानमंत्री अमरचंद बड़वा ने करवाया था इसलिए इसे अमरकुंड या अमरकुंट (Amarkunt) कहा जाता है। ये वही अमरचंद बड़वा हैं जिन्होंने उदयपुर में प्रसिद्ध बागोर की हवेली बनवाई थी।


अगर हम अंबापोल दरवाजे से देखें तो पुलिया के एक तरफ रंगसागर और दूसरी तरफ कुम्हारिया तालाब हैं जो अंबापोल की तरफ रंग सागर से और ब्रह्मपोल की तरफ पिछोला झील से जुड़ा हुआ है।

यह तालाब ताजे पानी की एक झील है जिसका पानी शहर की सुंदरता को तो बढ़ाता ही है, साथ में पीने के काम भी आता है।

रंग सागर और कुम्हारिया तालाब झील की लोकेशन - Location of Rang Sagar and Kumhariya Talab Lake



रंग सागर और कुम्हारिया तालाब झील का वीडियो - Video of Rang Sagar and Kumhariya Talab Lake



लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें। जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट भी हूँ इसलिए मैं लोगों को वीडियो और ब्लॉग के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारियाँ भी देता रहता हूँ। आप ShriMadhopur.com ब्लॉग से जुड़कर ट्रैवल और हेल्थ से संबंधित मेरे लेख पढ़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने