राजस्थान का सबसे ऊँचा झरना - Barwara Samod Waterfall

राजस्थान का सबसे ऊँचा झरना - Barwara Samod Waterfall, इसमें सामोद वीर हनुमान मंदिर के पास बरवाड़ा की तरफ लगभग 800 फीट ऊँचे झरने के बारे में जानकारी है।

Barwara Samod Waterfall

आज हम आपको सामोद वीर हनुमानजी मंदिर के पास में एक ऐसे झरने की जानकारी देने जा रहे हैं जो संभवतः राजस्थान का सबसे ऊँचा झरना है। सोशल मीडिया पर तो इस झरने को 800 फीट ऊँचा झरना बताया जाता है।

इस झरने के 800 फीट ऊँचाई से गिरने की बात सही भी लगती है क्योंकि ये झरना सामोद के वीर हनुमान पर्वत के ऊपरी शिखर से चट्टानों से टकराता हुआ नीचे गिरता है।

पर्वत के शिखर से दो झरने नीचे गिरते हैं और नीचे गिरने के बाद दोनों एक हो जाते हैं। इसके बाद इन दोनों का मिला हुआ पानी एक नीचे गिरता है।

अगर आप इस झरने को ऊँचाई से देखेंगे तो आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये झरना राजस्थान में राजधानी जयपुर के पास में है।

बरवाड़ा सामोद वॉटरफॉल के नाम से मशहूर यह झरना पहाड़ से गिरते समय किसी पहाड़ी राज्य के प्राकृतिक जलप्रपात से कम नहीं लगता है।


यह झरना केवल बारिश के मौसम में ही बहता है और जब ज्यादा बारिश होती है, तब इसका उफनता पानी ना केवल दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों के लिए, बल्कि लोकल पब्लिक के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन जाता है।

बारिश में रेत के ऊँचे-ऊँचे टीलों के साथ हरी-भरी घाटियाँ और चट्टानों के बीच में बहता शुद्ध पानी, वीर हनुमान मंदिर के आसपास के पूरे एरिया को मनमोहक बना देता है।

सावन के महीने में झरने के आसपास का एरिया एक पिकनिक स्पॉट में बदल जाता है। आपको बता दें कि सामोद के पहाड़ से ही बांडी नदी निकलती है।

अगर हम इस झरने की लोकेशन के बारे में बात करें तो ये झरना वीर हनुमान मंदिर से पास के गाँव बरवाड़ा की तरफ जाने पर पहाड़ से नीचे गिरता है।

इस झरने तक जाने के लिए आपको वीर हनुमान मंदिर के रोपवे की तरफ से बरवाड़ा की तरफ जाने वाली रोड़ पर लगभग दो किलोमीटर जाना है। यह झरना पहाड़ की चोटी से नीचे गिरता है इसलिए ये दूर से ही आपको नजर आ जाएगा। 

सड़क से लगभग तीन सौ मीटर लंबे कच्चे रास्ते पर पैदल जाना है। अगर आप बाइक से जा रहे हैं तो उसे झरने के पास तक ले जा सकते हैं लेकिन कार को तो सड़क के पास ही पार्क करना पड़ेगा।

बरवाड़ा सामोद झरने की मैप लोकेशन - Map location of Barwara Samod Waterfall



बरवाड़ा सामोद झरने का वीडियो - Video of Barwara Samod Waterfall



लेखक (Writer)

रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। मैं अक्सर किसी किले, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरने, पहाड़, झील आदि के करीब चला जाता हूँ। मुझे हिन्दी फिल्में देखना और गाने सुनना भी पसंद है। इसके अलावा, एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे डिजीज, मेडिसिन्स, लाइफस्टाइल और हेल्थकेयर आदि के बारे में भी जानकारी है। अपनी शिक्षा और शौक की वजह से जो कुछ भी मैं जानता हूँ, उसे मैं ब्लॉग आर्टिकल और वीडियो के जरिए पब्लिक को बताता रहता हूँ. आप ShriMadhopur.com ब्लॉग से जुड़कर मेरे आर्टिकल पढ़ सकते हैं, साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @ShriMadhopurWeb पर फॉलो भी कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने