सामोद बालाजी के पास छिपा हुआ झरना - Samod Veer Hanuman Balaji Waterfall, इसमें सामोद वीर हनुमान मंदिर की पार्किंग के पास तलहटी में झरने की जानकारी है।
आज हम आपको सामोद वीर हनुमानजी मंदिर के पास में एक ऐसे झरने की जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है इसलिए आप इसे हिडन वॉटरफॉल कह सकते हैं।
इस झरने तक जाने के लिए आपको बहते पानी में से होकर उबड़-खाबड़ रास्ते के बीच मौजूद ऊँचे-ऊँचे पत्थरों पर से जाना होता है।
जब आप झरने से बहकर आए पानी के बीच में पैदल चलते हैं तो बड़ी एडवेंचरस फीलिंग आती है। एक दो जगह पर झरने का बहता पानी छोटे कुंड की शेप में इकठ्ठा होता है जिसमें नहाने का अलग ही मजा है।
रास्ते के बीच में कुछ जगह पर ऊँचे और फिसलन भरे पत्थरों को पार करना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन थोड़ी सावधानी बरतने पर ये पार हो जाते हैं।
आखिर में जब हम झरने के पास पहुँचते हैं तो बड़ा शानदार नजारा दिखता है। पहाड़ के ऊपर से गिरता झरना काफी आकर्षक लगता है।
झरने के चारो तरफ ऊँचे पहाड़ और जंगल जैसी घनी हरियाली है। जब आप झरने के पास से इस प्राकृतिक सुंदरता को देखते हैं तो मन खुश हो जाता है।
यह झरना केवल बारिश के मौसम में ही बहता है। जब ज्यादा बारिश होती है, तब इसका उफनता पानी ना केवल दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों के लिए, बल्कि लोकल पब्लिक के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन जाता है।
सावन के महीने में झरने के आसपास का एरिया एक पिकनिक स्पॉट में बदल जाता है क्योंकि इस समय वीर हनुमान मंदिर के पूरे पहाड़ पर हरियाली छा जाती है।
अगर हम इस झरने की लोकेशन के बारे में बात करें तो ये झरना वीर हनुमान मंदिर की पार्किंग के पास जेडीए धर्मशाला से थोड़ा आगे जाने पर पहाड़ की तलहटी में है।
इस झरने तक जाने के लिए आपको वीर हनुमान मंदिर की पार्किंग से जेडीए धर्मशाला की तरफ जाना है। इसके बाद आपको एक पगडण्डी दिखाई देती है।
ये पगडण्डी थोड़ा आगे जाने पर नाले में मिल जाती है। आपको नाले में पड़े पत्थरों को पार करते हुए झरने तक जाना है। झरने तक जाना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है।
बस ध्यान रखें कि शाम होने के बाद झरने की तरफ ना जाएँ क्योंकि शाम होने के बाद में झरने की तरफ के जंगली एरिया में जंगली जानवरों के आने का खतरा बढ़ जाता है।
सामोद बालाजी झरने की मैप लोकेशन - Map location of Samod Balaji Waterfall
सामोद बालाजी झरने का वीडियो - Video of Samod Balaji Waterfall
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Tourism