जिपलाइन और वाटर स्पोर्ट्स का एक साथ मजा - Adventure Activities in Udaipur, इसमें उदयपुर की दूध तलाई झील में जिपलाइन, बोटिंग और ऐक्टिविटीज की जानकारी है।
उदयपुर में दूधतलाई पर अब आपको बोटिंग, वाटर स्पोर्ट्स के साथ जिप लाइन जैसी एडवेंचर ऐक्टिविटी का आनंद भी कल से मिलने वाला है।
माणिक्य लाल वर्मा गार्डन से दीनदयाल उपाध्याय गार्डन के बीच 630 मीटर लंबी जिपलाइन बनकर तैयार है।
यह जिपलाइन दूध तलाई के ऊपर से गुजरेगी जिससे पर्यटकों को 40 फीट की ऊँचाई से पिछोला झील और उसके आसपास फैली प्राकृतिक सुंदरता को देखने का मौका मिलेगा।
जिपलाइन का किराया 400 रुपए तक और इसका समय सूर्योदय से सूर्यास्त तक होगा। इसके अलावा जुलाई के महीने में दूधतलाई झील में बोटिंग के साथ कई स्पोर्ट्स ऐक्टिविटीज भी शुरू कर दी गई हैं।
दूधतलाई में पेडल बोट के साथ शिकारा, जॉरबिंग बैलून भी शुरू कर दिए गए हैं। जॉरबिंग बैलून को वाटर बॉल भी कहते हैं जिसमें बॉल में बैठे हुए व्यक्ति को झील में घुमाया जाता है।
आपको बता दें कि दूध तलाई का मतलब दूध का तालाब होता है। रियासत काल में यह तालाब राजपरिवार की रसोई और गायों से जुड़ा हुआ था। इस तालाब का पानी राजपरिवार के उपयोग में आता था।
इसके साथ इस तालाब का पानी राजपरिवार की गायों के पीने और नहलाने के काम में भी लिया जाता था। इस प्रकार राजपरिवार की गायों से जुड़े होने के कारण इस तालाब को दूध तलाई कहा जाने लगा।
दूध तलाई की मैप लोकेशन - Map Location of Doodh Talai Lake
दूध तलाई जिपलाइन और बोटिंग का वीडियो - Video of Doodh Talai Lake Zipline
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Tags:
Tourism-In-Rajasthan
