Mere Shyam Baba Bhajan, इसमें रमेश शर्मा द्वारा लिखा गया श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा नामक खाटू श्याम का भजन यानि भक्ति गीत लिरिक्स के साथ दिया गया है।
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा भजन के बोल - Lyrics of Shyam Baba, Mere Shyam Baba Bhajan
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तों के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
खाटू में रहते हो तुम, कलियुग के भगवान हो
शीश का दान देकर, सबसे तुम महान हो
खाटू नगरी में तेरा धाम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तों के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
बिगड़ी बनाने वाले, तीन बाण धारी हो
देवों के देव जिसकी, नीले की सवारी हो
तेरा करें सब गुणगान बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तों के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
खाटू में आते हैं दुनिया के थके हारे
शीश के दानी तुम हो, हारे के सहारे
हार को जीत में बदल दो बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तों के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
रींगस से आते हैं जो, पैदल दरबार में
शीश झुकाकर मांगे, जो भी सरकार से
भरते हैं झोली बिना दाम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तों के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
मेरे श्याम बाबा भजन का वीडियो - Video of Mere Shyam Baba Bhajan
अस्वीकरण (Disclaimer):
इस भजन की समस्त रचनात्मक सामग्री रमेश शर्मा की मौलिक रचना है। भजन में व्यक्त विचार, भावनाएँ और दृष्टिकोण लेखक के स्वयं के हैं। इस रचना की किसी भी प्रकार की नकल, पुनर्प्रकाशन या व्यावसायिक उपयोग लेखक की लिखित अनुमति के बिना वर्जित है।
Tags:
Bhajan
