Aaj Shyam Baba Ka Birthday Hai Bhajan, इसमें आज श्याम बाबा का बर्थडे है शीर्षक से श्याम बाबा के जन्मोत्सव यानी जन्मदिन के बारे में जानकारी दी गई है।
आज श्याम बाबा का बर्थडे है भजन के बोल - Lyrics of Aaj Shyam Baba Ka Birthday Hai Bhajan
आज श्याम बाबा का बर्थडे है,
खाटू धाम में रौनक छाई है।
ग्यारस की पावन बेला में,
भक्तों की भीड़ उमड़ आई है॥
निशान लिए चल पड़े दीवाने,
जय जय श्याम के नारे गूंजे।
शीश के दानी, तीन बाण धारी,
सब पर कृपा की बूँदें बरसे॥
हारे के सहारे, नाम तेरा प्यारा,
संकट में जो तेरा द्वार पुकारा।
तू ही रखवाला, तू ही सहारा,
तेरे बिना सब कुछ है अधूरा॥
निशान लिए चल पड़े दीवाने,
जय जय श्याम के नारे गूंजे।
शीश के दानी, तीन बाण धारी,
सब पर कृपा की बूँदें बरसे॥
सज गया आज खाटू धाम सारा,
फूलों से महका दरबार तुम्हारा।
शंख बजे, ढोल मंजीरे गूंजे,
हर भक्त बोले "श्याम हमारा!"॥
एकादशी की रात निराली,
श्याम तेरी महिमा मतवाली।
दीप जले, झूमे संसार,
बाबा आए भक्तों के द्वार॥
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
तेरा नाम ही सबसे बड़ा नाम।
बर्थडे वाले बाबा हमारे,
खाटूधाम में आए सारे॥
आज श्याम बाबा का बर्थडे है भजन का वीडियो - Video of Aaj Shyam Baba Ka Birthday Hai Bhajan
अस्वीकरण (Disclaimer):
इस कविता की समस्त रचनात्मक सामग्री रमेश शर्मा की मौलिक रचना है। कविता में व्यक्त विचार, भावनाएँ और दृष्टिकोण लेखक के स्वयं के हैं। इस रचना की किसी भी प्रकार की नकल, पुनर्प्रकाशन या व्यावसायिक उपयोग लेखक की लिखित अनुमति के बिना वर्जित है।
Tags:
Bhajan
