वक्त की सुनहरी रेत कविता - Waqt Ki Sunhari Ret Poem

Waqt Ki Sunhari Ret Poem, इसमें वक्त की सुनहरी रेत नामक कविता के माध्यम से इंसान अपने बीते हुए दिनों की याद और कुछ कर पाने की कसक को बताने की कोशिश है।

Waqt Ki Sunhari Ret Poem

वक्त की सुनहरी रेत कविता के बोल - Lyrics of Waqt Ki Sunhari Ret Poem


अगर मैं
चला जाऊँ दुनिया से
तो क्या होगा?
रोएँगे चंद लोग
दुखी होंगे चंद लोग
बताएँगे चंद लोग इसे
भगवान की मर्जी
फिर कुछ दिनों के बाद
सब वैसा ही हो जाएगा
जैसा मेरे जाने से पहले था।

इंसान का वजूद
पानी का बुलबुला है
इस बात का पता
तभी चलता है
जब शरीर छूटने लगता है
और मन टूटने लगता है।

यादें लगती हैं सताने
सालते हैं पुराने जमाने
बीते वक्त की सुनहरी रेत
हथेलियों से फिसल जाती है
इंसान मुट्ठी भींचता रहता है,
जिंदगी ऐसे ही निकल जाती है।


किसी की राहों में
कुछ समय का मुसाफ़िर था
किसी की धड़कनों में
बस एक पल का असर था
कौन किसे याद रखता है यहाँ
सब अपने सफ़र में खो जाते हैं
आँसू देखकर हँसते-हँसते
धीरे-धीरे आगे बढ़ जाते हैं।

काश ऐसा होता…
किसी मोड़ पर
समय थम जाता
अपने कदमों की आहट
फिर से सुन पाता
जो बातें कह न पाया
जो रिश्ते निभा न पाया
अधूरी दास्तानों का बोझ
दिल से मिटा पाता।

जिंदगी का यही फलसफ़ा
हम आते हैं
चले जाते हैं,
थोड़ा हँसाते हैं
थोड़ा रुलाते हैं
और दर्द बढ़ाते-बढ़ाते
चुपचाप निकल जाते हैं
कहानी खतम हो जाती है
एक याद बनकर
तस्वीरों में लटक जाते हैं।

यही सबकी कहानी है
जानी और अनजानी है
ऐसे ही चुपचाप
जवानी बीत जाती है
वक्त का पहिया
चलता रहता है
बचपन की सुबह
यौवन की दोपहर
बुढ़ापे की शाम
जाने कैसे गुजरते रहे
फिर भी अनजान बनकर
हम खुद को ही छलते रहे।

खुद को ही छलते रहे।

वक्त की सुनहरी रेत कविता का वीडियो - Video of Waqt Ki Sunhari Ret Poem



अस्वीकरण (Disclaimer):

इस कविता की समस्त रचनात्मक सामग्री रमेश शर्मा की मौलिक रचना है। कविता में व्यक्त विचार, भावनाएँ और दृष्टिकोण लेखक के स्वयं के हैं। इस रचना की किसी भी प्रकार की नकल, पुनर्प्रकाशन या व्यावसायिक उपयोग लेखक की लिखित अनुमति के बिना वर्जित है।
Ramesh Sharma

नमस्ते! मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ और मेरी शैक्षिक योग्यता में M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS शामिल हैं। मुझे भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को करीब से देखना, उनके पीछे छिपी कहानियों को जानना और प्रकृति की गोद में समय बिताना बेहद पसंद है। चाहे वह किला हो, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरना, पहाड़ या झील, हर जगह मेरे लिए इतिहास और आस्था का अनमोल संगम है। इतिहास का विद्यार्थी होने की वजह से प्राचीन धरोहरों, स्थानीय संस्कृति और इतिहास के रहस्यों में मेरी गहरी रुचि है। मुझे खास आनंद तब आता है जब मैं कलियुग के देवता बाबा खाटू श्याम और उनकी पावन नगरी खाटू धाम से जुड़ी ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा पाता हूँ। इसके साथ मुझे अलग-अलग एरिया के लोगों से मिलकर उनके जीवन, रहन-सहन, खान-पान, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानना भी अच्छा लगता है। साथ ही मैं कई विषयों के ऊपर कविताएँ भी लिखने का शौकीन हूँ। एक फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे रोग, दवाइयाँ, जीवनशैली और हेल्थकेयर से संबंधित विषयों की भी अच्छी जानकारी है। अपनी शिक्षा और रुचियों से अर्जित ज्ञान को मैं ब्लॉग आर्टिकल्स और वीडियो के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 📩 किसी भी जानकारी या संपर्क के लिए आप मुझे यहाँ लिख

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने