Yahi Budhapa Hai Poem, इसमें यही बुढ़ापा है नामक कविता के माध्यम से इंसान के जीवन की संध्या के समय मन में उठती भावनाओं के बारे में जानकारी दी है।
यही बुढ़ापा है कविता के बोल - Lyrics of Yahi Budhapa Hai Poem
जब यौवन ढल-ढल जाता है
जब यौवन पतझड़ बन जाता है
जब स्वास्थ्य कहीं खोने लगता है
जब शरीर क्षीण होने लगता है
शायद यही बुढ़ापा है।
जब सत्ता छिनती जाती है
जब सुना अनसुना होने लगता है
जब कोई पास नहीं रुकता है
जब खून के रिश्ते रोते हैं
शायद यही बुढ़ापा है।
जब कुछ कर नहीं पाते हैं
जब मन मसोसकर रह जाते हैं
जब बीते दिन बिसराते हैं
जब वक्त और हालात बदल नहीं पाते हैं
शायद यही बुढ़ापा है।
जब मन में ज्वार-भाटे उठते हैं
जब हर मौसम बेदम लगता है
जब पुराने दरख्तों से तुलना होती है
जब मन विचलित शंकित रहता है
शायद यही बुढ़ापा है।
जब दैहिक प्रेम कम होने लगता है
जब आत्मिक प्रेम बढ़ने लगता है
जब समय रुपी दर्पण नए चेहरे दिखाता है
जब कर्मों का फल याद आता है
शायद यही बुढ़ापा है।
जब हर वक्त अकेलापन रुलाता है
जब वक्त काटना दूभर हो जाता है
जब हर पल दिल घबराता है
जब यादों का भंवर कचोटता है
शायद यही बुढ़ापा है।
जब खून के रिश्ते रंग दिखाते हैं
जब अपनो से उपेक्षा पाते हैं
जब बोझ समझ लिया जाता है
जब अहसान गिनाये जाते हैं
शायद यही बुढ़ापा है।
इस उम्र में बस एक रिश्ता
जो सब रिश्तों में अनोखा होता है
यह खून का नहीं, जिस्मों का नहीं
रूहों का रिश्ता होता है।
यह रिश्ता बढ़ती उम्र के साथ
दिन पर दिन गहराता है
जब मौत एक को आती है
दूजा बिन मरे ही मर जाता है।
जीवनसाथी का ये रिश्ता
सुख दुःख का सच्चा साथी है
दीये में जब हो तेल खतम
तो बाती भी बुझ जाती है।
ऐसे ही जवानी जाती है
और वक्त सदा ठुकराता है
बेसहारा जीवन का ये दौर
शायद यही बुढ़ापा है।
यही बुढ़ापा है कविता का वीडियो - Video of Yahi Budhapa Hai Poem
अस्वीकरण (Disclaimer):
इस कविता की समस्त रचनात्मक सामग्री रमेश शर्मा की मौलिक रचना है। कविता में व्यक्त विचार, भावनाएँ और दृष्टिकोण लेखक के स्वयं के हैं। इस रचना की किसी भी प्रकार की नकल, पुनर्प्रकाशन या व्यावसायिक उपयोग लेखक की लिखित अनुमति के बिना वर्जित है।
Tags:
Poetry
