जवानी का गुरूर कविता - Jawani Ka Guroor Poem

Jawani Ka Guroor Poem, इसमें जवानी का गुरूर नामक कविता के माध्यम से इंसान के जीवन में जवानी की दहलीज के जोश के कई पहलुओं के बारे में जानकारी दी है।

Jawani Ka Guroor Poem

जवानी का गुरूर कविता के बोल - Lyrics of Jawani Ka Guroor Poem


जब बचपन बीते और लड़कपन जाने लगे
जब मन नए-नए अरमान सजाने लगे
जब सपने रंगीन और सुहाने लगे
जब रात-दिन अपना फर्क भुलाने लगे
यही जवानी का गुरूर है।

जब पढ़ाई के अलावा भी दुनिया नजर आने लगे
जब माता-पिता की बातें बेमानी सी लगने लगे
जब दिमाग की जगह दिल की बादशाहत चलने लगे
जब हर काम को दिल ही दिल में रखने लगे
यही जवानी का गुरूर है।

जब दोस्तों में नए इरादों के साथ-साथ नए सपने पलने लगे
जब कोई सही राह दिखाने की कोशिश करें तो खलने लगे
जब बातों-बातों में ही दिल बार-बार जलने लगे
जब दूसरों को देखकर हाथ मलने लगे
यही जवानी का गुरूर है।

जब दिल में इरादे चट्टान की तरह मजबूत होने लगे
जब मंजिल की तरफ कदम बढ़े और रुकने लगे
जब गिर गिरकर हर हाल में आगे बढ़ने लगे
जब किसी के सपने हमारी आँखों में पलने लगे
यही जवानी का गुरूर है।

जब खुद का साया खुद से ही बातें करने लगे
जब अपने साये में कोई और नजर आने लगे
जब खुद का साया अक्स बनकर सताने लगे
जब अपने साये से दूर भाग जाने का मन करे
यही जवानी का गुरूर है।


जब मन में लहरों की तरह उमंगें उठने लगे
जब दिल जो कहे वही करने का मन करने लगे
जब दिल धड़काने वाली खुशबु का अहसास होने लगे
जब सारी कायनात अपनी सी लगने लगे
यही जवानी का गुरूर है।

जब मन में नए-नए अरमान पलने लगे
जब किसी को देखकर धड़कनें तेज चलने लगे
जब किसी को छुप-छुप कर देखने का मन करने लगे
जब किसी को खुशी और उसके गम लेने का मन करने लगे
यही जवानी का गुरूर है।

जब सारी दुनिया दुश्मन सी लगने लगे
जब दुनिया से बगावत करने का दिल करने लगे
जब किसी पर जान लुटाने का दिल करने लगे
जब किसी के लिए सारी दुनिया से टकराने का दिल करने लगे
यही जवानी का गुरूर है।

जब गुरूर उतरने लगता है, तब सच्चाई सामने आती है
जब सुरूर का धुआँ हटने लगता है, तब दिल को दहलाती है
जब दिमाग को वापस सत्ता मिलती है तब दिल धक से रह जाता है
जो लुट चुका होता है उसकी भरपाई दिल कभी नहीं कर पाता है
दोस्तों जवानी को जिओ परन्तु गुरूर को मगरूर मत होने दो
अपनी मंजिलों को हासिल करने के पक्के इरादों को मत खोने दो।

यही जवानी का गुरूर है।
यही जवानी का गुरूर है।
यही जवानी का गुरूर है।

जवानी का गुरूर कविता का वीडियो - Video of Jawani Ka Guroor Poem



अस्वीकरण (Disclaimer):

इस कविता की समस्त रचनात्मक सामग्री रमेश शर्मा की मौलिक रचना है। कविता में व्यक्त विचार, भावनाएँ और दृष्टिकोण लेखक के स्वयं के हैं। इस रचना की किसी भी प्रकार की नकल, पुनर्प्रकाशन या व्यावसायिक उपयोग लेखक की लिखित अनुमति के बिना वर्जित है।
Ramesh Sharma

नमस्ते! मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ और मेरी शैक्षिक योग्यता में M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS शामिल हैं। मुझे भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों को करीब से देखना, उनके पीछे छिपी कहानियों को जानना और प्रकृति की गोद में समय बिताना बेहद पसंद है। चाहे वह किला हो, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरना, पहाड़ या झील, हर जगह मेरे लिए इतिहास और आस्था का अनमोल संगम है। इतिहास का विद्यार्थी होने की वजह से प्राचीन धरोहरों, स्थानीय संस्कृति और इतिहास के रहस्यों में मेरी गहरी रुचि है। मुझे खास आनंद तब आता है जब मैं कलियुग के देवता बाबा खाटू श्याम और उनकी पावन नगरी खाटू धाम से जुड़ी ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा पाता हूँ। इसके साथ मुझे अलग-अलग एरिया के लोगों से मिलकर उनके जीवन, रहन-सहन, खान-पान, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानना भी अच्छा लगता है। साथ ही मैं कई विषयों के ऊपर कविताएँ भी लिखने का शौकीन हूँ। एक फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे रोग, दवाइयाँ, जीवनशैली और हेल्थकेयर से संबंधित विषयों की भी अच्छी जानकारी है। अपनी शिक्षा और रुचियों से अर्जित ज्ञान को मैं ब्लॉग आर्टिकल्स और वीडियो के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 📩 किसी भी जानकारी या संपर्क के लिए आप मुझे यहाँ लिख

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने