श्रीमाधोपुर में भूतों की छतरियाँ - Bhuton Ki Chhatriya Shrimadhopur

श्रीमाधोपुर में भूतों की छतरियाँ - Bhuton Ki Chhatriya Shrimadhopur, इसमें श्रीमाधोपुर में भूत परिवार द्वारा बनवाई गई प्राचीन छतरियों की जानकारी है।

Bhuton Ki Chhatriya Shrimadhopur

श्रीमाधोपुर में मीणों के मोहल्ले में मौजूद भूतों की छतरी एक ऐतिहासिक और रहस्यमयी स्मारक है, जो सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है। कस्बे के प्रतिष्ठित भूत परिवार द्वारा निर्मित, यह छतरी अपनी प्राचीन कलात्मक बनावट के लिए प्रसिद्ध है।

छतरी परिसर में एक प्राचीन ईमारत है जिसकी छत पर छतरियाँ बनी हुई है। ऊपर जाने के लिए पीछे की तरफ से रास्ता है। सीढ़ियों की शुरुआत और समाप्ति पर तोरण जैसी आयताकार छतरियाँ हैं। 

इस वर्गाकार ईमारत के चारों किनारे बुर्ज जैसे हैं जिनमें तीन के ऊपर छतरियाँ बनी है। एक किनारा खाली है। ऐसा लगता है कि शायद इस किनारे पर भी कभी छतरी रही होगी लेकिन समय की मार ने उसे नेस्तनाबूद कर दिया।


इन छतरियों के बीच में मुख्य छतरी है जिसकी अंदर की छत पर शानदार नक्काशी हो रखी है। ये छतरियाँ क्यों बनाई गई इस बारे में हमें अभी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन लगता है कि ये किसी की यादगार है।

छतरी वाली इस बिल्डिंग में किसी समय सरकारी स्कूल चला करता था। परिसर में एक किनारे पर प्राचीन शिव मंदिर है जिसमें पूरी शिव पंचायत विराजमान है।

इन छतरियों के बिलकुल सामने एक प्राचीन कुआँ मौजूद है जो किसी समय इस एरिया में पानी का मुख्य स्त्रोत हुआ करता था।

देखभाल की कमी से यह जीर्ण-शीर्ण हो गई है। स्थानीय लोग और प्रशासन इसे संरक्षित करें, तो यह श्रीमाधोपुर की ऐतिहासिक पहचान को समृद्ध कर सकती है और पर्यटकों के लिए आकर्षण बन सकती है।

श्रीमाधोपुर में भूतों की छतरियों की मैप लोकेशन - Map location of Bhuton Ki Chhatriya Shrimadhopur



श्रीमाधोपुर में भूतों की छतरियों का वीडियो - Video of Bhuton Ki Chhatriya Shrimadhopur



डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। मैं अक्सर किसी किले, महल, मंदिर, बावड़ी, छतरी, नदी, झरने, पहाड़, झील आदि के करीब चला जाता हूँ। मुझे हिन्दी फिल्में देखना और गाने सुनना भी पसंद है। इसके अलावा, एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट होने के नाते मुझे डिजीज, मेडिसिन्स, लाइफस्टाइल और हेल्थकेयर आदि के बारे में भी जानकारी है। अपनी शिक्षा और शौक की वजह से जो कुछ भी मैं जानता हूँ, मैं उसकी जानकारी ब्लॉग आर्टिकल और वीडियो के माध्यम से सभी को देता रहता हूँ। आप ShriMadhopur.com ब्लॉग से जुड़कर मेरे आर्टिकल पढ़ सकते हैं, साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @ShriMadhopurWeb पर फॉलो भी कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने