Khatu Ka Nishan Bhajan, इसमें खाटू का निशान नामक शीर्षक वाले भजन के माध्यम से श्याम बाबा के निशान और उसके धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई है।
खाटू का निशान भजन के बोल - Lyrics of Khatu Ka Nishan Bhajan
खाटू का निशान
बड़ा ही महान
है उसकी पहचान, जिसने
दिया है शीश का दान
रींगस से जो पैदल जाए
अपने हाथ निशान उठाये
बाबा उसके दुख हरते हैं, झोली
खुशियों से भरते हैं
खाटू का निशान
बड़ा ही महान
है उसकी पहचान, जिसने
दिया है शीश का दान
मोरवी का लाल
ये है दीन दयाल
हारे का बने सहारा, जिसने
दिल से इसे पुकारा
खाटू का निशान
बड़ा ही महान
है उसकी पहचान, जिसने
दिया है शीश का दान
बाबा लखदातार
इसकी महिमा अपरंपार
सुनते हैं उसकी पुकार, जो आये
खाटू बारम्बार
खाटू का निशान
बड़ा ही महान
है उसकी पहचान, जिसने
दिया है शीश का दान
भक्त वो सारे
है श्याम को प्यारे
जो आये खाटू धाम, बोले
जय जय जय श्री श्याम
खाटू का निशान
बड़ा ही महान
है उसकी पहचान, जिसने
दिया है शीश का दान
खाटू का निशान भजन का वीडियो - Video of Khatu Ka Nishan Bhajan
अस्वीकरण (Disclaimer):
इस कविता की समस्त रचनात्मक सामग्री रमेश शर्मा की मौलिक रचना है। कविता में व्यक्त विचार, भावनाएँ और दृष्टिकोण लेखक के स्वयं के हैं। इस रचना की किसी भी प्रकार की नकल, पुनर्प्रकाशन या व्यावसायिक उपयोग लेखक की लिखित अनुमति के बिना वर्जित है।
Tags:
Bhajan
